भिलाई में अवैध शराब बेचते लड़की को पुलिस ने किया अरेस्ट: पुलिस को देख भागने लगी तो महिला कांस्टेबल ने दौड़ कर पकड़ा… आबकारी एक्ट के तहत हुई करवाई

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करते एक युवती को अरेस्ट किया है। रविवार को पुलिस को सूचना मिली की आईएचएसडीपी आवास रोड व कचरा शराब भट्ठी रोड के मोड़ पर एक्टीवा गाड़ी में एक महिला एक प्लास्टिक झोला में शराब रखकर उसको बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में खड़ी हैं। इस सूचना पर निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक काले रंग के एक्टीवा गाड़ी के साथ युवती प्लास्टिक का झोला टांगे हुए खड़ी थी। पुलिस को देखकर युवती वहां से भागने की कोशिश कर रही थी। जिसे घेराबंदी कर महिला आरक्षक ममता वासनिक की सहायता से पकड़ा गया। नाम पुछने पर युवती ने अपना नाम एस. निर्मला पति विकास गायकवाड उम्र 30 वर्ष निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना बताया। आरोपी महिला के कब्जे से प्लास्टिक झोला में 32 पौवा देशी मसाला शराब की शीशी जब्त की गई। आरोपिया का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी एस. निर्मला को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ममता अली शर्मा, SI सुरेश पाण्डेय, महिला आरक्षक ममता वासनिक, आरक्षक भागवत साहू, आरक्षक रजनीकांत साव, आरक्षक नियाज खान, आरक्षक विनोद कुमार, आरक्षक भूपेन्द्र बघेल की अहम भूमिका रही।