पंडितजी ने दिल में लिया कमेंट: पूजा करने पहुंचे पंडित को परिजनों ने ताना मारा…पास रखे चापड़ से फोड़ दिया सिर

भिलाई। घर में पूजा कराने पहुंचे पंडित ने परिवार पर जानलेवा जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। पंडित दीनू शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 25 जनवरी की दोपहर विष्णु साहू के बुलावे पर वहां पूजा करने पहुंचा था, लेकिन विष्णु ने सही तरीके से पूजा न कर पाने की बात कहते हुए ताना कसते रहा।

इसी बात को लेकर पंडित आक्रोशित हो गया और पूरे परिवार पर चापड़ से प्राणघातक हमला कर दिया। पंडित घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था। भिलाई-3 थाना प्रभारी विनय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में ही रहने वाले पंडित दीनू प्रसाद शर्मा से उसकी पहचान किराना दुकान में आने-जाने पर हुई थी। 23 जनवरी को ही बीनू और विष्णु किराना दुकान में पहुंचे थे। उसने निर्मला से कहा था कि उसका बेटा का दिमाग कमजोर है, इसलिए दिमाग उसका भटकता है।

इस कारण उसे प्रदोष चल रहा है। भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद वह ठीक होने का झांसा दिया था। घटना के दिन पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा घर पहुंचा 12.55 पूजा में उसके साथ विष्णु साहू निर्मला साहू बेटी सुमन बेटा जितेश बैठे थे।

पंडित दीनू ने एक घंटा पूजा-पाठ किया। इस दौरान पंडित ने गुप्त पूजा करने का हवाला देकर 1 घंटे बाद स्वयं आने की बात कही। इसे लेकर परिजनों को किसी को भी ना बताने की बात कही थी। इस बात को अगर किसी दूसरे को बताए जाने पर पंडित ने पूजा खंडित होने का भी हवाला दिया था।

आरती के बाद निर्मला का देवर- देवरानी कोमल साहू पूजा के दौरान ही उनसे घर मिलने पहुंचे। पूजा-पाठ कर देवर-देवरानी अपने घर लौट गए। इसके 1 घंटे बाद पंडित दीनू प्रसाद शर्मा साहू परिवार के यहां पूजा करने पहुंचा और अपने साथ में चापड़ भी लेकर आया हुआ था। जैसे ही पंडित पूजा के लिए बैठा, विष्णु साहू ने उसे कह दिया तुम्हें पूजा करना नहीं आता।

इसी बात से आक्रोश में आकर दीनू शर्मा ने अपना प्लान तैयार कर परिवार को मारने की फिराक में था। लेकिन परिवार की सूझबूझ से सबकी जान बच पाई। इसके बावजूद पंडित दीनू शर्मा ने चौपड़ से पहले विष्णु के सिर पर वार किया। उसके बाद बारी-बारी से सभी पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पंडित की दिमागी हालत ठीक नही है। वह किसी पर भी भड़क जाया करता है।

पंडित दीनू शर्मा चापड़ से साहू परिवार को लगातार हमला कर रहा रहा। घरवाले चीखते हुए अपने मकान से बाहर निकले तब आसपास आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई और डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया और आरोपी दीनू शर्मा को भिलाई 3 पुलिस के हवाले किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

ट्रेंडिंग