पंडितजी ने दिल में लिया कमेंट: पूजा करने पहुंचे पंडित को परिजनों ने ताना मारा…पास रखे चापड़ से फोड़ दिया सिर

भिलाई। घर में पूजा कराने पहुंचे पंडित ने परिवार पर जानलेवा जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। पंडित दीनू शर्मा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 25 जनवरी की दोपहर विष्णु साहू के बुलावे पर वहां पूजा करने पहुंचा था, लेकिन विष्णु ने सही तरीके से पूजा न कर पाने की बात कहते हुए ताना कसते रहा।

इसी बात को लेकर पंडित आक्रोशित हो गया और पूरे परिवार पर चापड़ से प्राणघातक हमला कर दिया। पंडित घटना को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था। भिलाई-3 थाना प्रभारी विनय सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में ही रहने वाले पंडित दीनू प्रसाद शर्मा से उसकी पहचान किराना दुकान में आने-जाने पर हुई थी। 23 जनवरी को ही बीनू और विष्णु किराना दुकान में पहुंचे थे। उसने निर्मला से कहा था कि उसका बेटा का दिमाग कमजोर है, इसलिए दिमाग उसका भटकता है।

इस कारण उसे प्रदोष चल रहा है। भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद वह ठीक होने का झांसा दिया था। घटना के दिन पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा घर पहुंचा 12.55 पूजा में उसके साथ विष्णु साहू निर्मला साहू बेटी सुमन बेटा जितेश बैठे थे।

पंडित दीनू ने एक घंटा पूजा-पाठ किया। इस दौरान पंडित ने गुप्त पूजा करने का हवाला देकर 1 घंटे बाद स्वयं आने की बात कही। इसे लेकर परिजनों को किसी को भी ना बताने की बात कही थी। इस बात को अगर किसी दूसरे को बताए जाने पर पंडित ने पूजा खंडित होने का भी हवाला दिया था।

आरती के बाद निर्मला का देवर- देवरानी कोमल साहू पूजा के दौरान ही उनसे घर मिलने पहुंचे। पूजा-पाठ कर देवर-देवरानी अपने घर लौट गए। इसके 1 घंटे बाद पंडित दीनू प्रसाद शर्मा साहू परिवार के यहां पूजा करने पहुंचा और अपने साथ में चापड़ भी लेकर आया हुआ था। जैसे ही पंडित पूजा के लिए बैठा, विष्णु साहू ने उसे कह दिया तुम्हें पूजा करना नहीं आता।

इसी बात से आक्रोश में आकर दीनू शर्मा ने अपना प्लान तैयार कर परिवार को मारने की फिराक में था। लेकिन परिवार की सूझबूझ से सबकी जान बच पाई। इसके बावजूद पंडित दीनू शर्मा ने चौपड़ से पहले विष्णु के सिर पर वार किया। उसके बाद बारी-बारी से सभी पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पंडित की दिमागी हालत ठीक नही है। वह किसी पर भी भड़क जाया करता है।

पंडित दीनू शर्मा चापड़ से साहू परिवार को लगातार हमला कर रहा रहा। घरवाले चीखते हुए अपने मकान से बाहर निकले तब आसपास आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई और डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया और आरोपी दीनू शर्मा को भिलाई 3 पुलिस के हवाले किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

35 नक्सलियों ने किया सरेंडर: SP राय ने करवाई...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने रविवार को एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय...

दुर्ग के क्रेसर खदान में ब्लास्ट: हादसे में तीन...

दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के क्रेसर खदान में ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की झुलसने की खबर सामने आ रही है।...

शराब, कस्टम मिलिंग और महादेव बुक घोटाले के आरोपियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी, कस्टम मिलिंग और महादेव बुक घोटाले के आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। आबकारी घोटाले मामले के आरोप...

भिलाई में धारदार हथियार दिखा कर लोगों को डरा...

भिलाई। भिलाई में धारदार हथियार से लोगों के अंदर भय पैदा करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सागर...

ट्रेंडिंग