CG – नेता प्रतिपक्ष के बेटे को संरक्षण दे रही है पुलिस: IG ऑफिस पहुंच कर रेप पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार… बोली – जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा… इधर FIR निरस्त करने पलाश ने हाईकोर्ट में लगाई है याचिका

बिलासपुर। रेप मामले में फरार चल रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता ने आई.जी. से गुहार लगायी हैं। बिलासपुर आई.जी.कार्यायल पहुंची रेप पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न कर संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया हैं। पीड़िता का आरोप हैं कि राजनीतिक प्रभाव में आकर पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही हैं। पीड़िता ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं।

आपको बात दे की जांजगीर-चांपा जिले की आदिवासी युवती ने रायपुर के महिला थाने में नेता प्रतिपक्ष और विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है। रायपुर के महिला थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस को जांजगीर-चांपा जिले का मामला बताकर ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन, अब तक इस मामले में आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

युवती ने बताया था कि 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान पलाश ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह लगातार संबंध बनाता रहा, जिसके कारण 2021 में वह गर्भवती हो गई, तब पलाश ने गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिरा दिया। इस बात को लेकर पलाश के साथ उसका विवाद भी हुआ था।

युवती मंगलवार की रात आईजी ऑफिस पहुंची। इस दौरान उसने शिकायत करते हुए फरार आरोपी पलाश चंदेल को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। युवती ने कहा कि आरोपी और उसके परिजन राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर इस गंभीर केस को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है और उसे जमानत का मौका दे रही है।

युवती ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि मेरे साथ कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पलाश चंदेल और उसके पिता नारायण चंदेल की होगी। युवती के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई है। मंगलवार को वह आईजी ऑफिस पहुंची, तब सुरक्षाकर्मी भी उसके साथ थे।

इधर, फरार आरोपी पलाश चंदेल ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि महिला पहले से शादीशुदा है तो वह उसे दूसरी शादी करने के लिए झांसा कैसे दे सकता है। इस केस में उसने कानूनी पहलुओं का भी जिक्र करते हुए राहत देते हुए एफआईआर पर पुलिसिया कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रूंगटा पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट...

भिलाई। 'रुंगटा पब्लिक स्कूल' के बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम भिलाई के अग्रणीय शैक्षणिक संस्था 'संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ...

CBSE बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, BSP सीनियर सेकेंडरी...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित...

भाजपा मीडिया विभाग ने किया CM हाउस में विशेष...

रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास में भाजपा मीडिया विभाग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया विभाग को विधानसभा चुनावों...

माइलस्टोन अकेडमी के बच्चों ने CBSE 10वीं और 12वीं...

भिलाई। CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार 13 मई को जारी कर दिया हैं। इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले...

ट्रेंडिंग