कल से भिलाई में रोज एक घंटे बंद होगी बिजली: हर घर तक पहुंचे पानी, इसके लिए निगम ने लिया फैसला

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में नेहरू नगर, खम्हरिया, कोहका, कुरूद, फरीदनगर, कोहका, वैशालीनगर, हाउसिंग बोर्ड, मदर टेरेसा नगर, चंद्रा मौर्या क्षेत्र में जलप्रदाय के वक्त ही टूल्लूपंप से कई लोगो के द्वारा पानी खींच लिया जाता है। जिसके कारण अंतिम छोर तक पानी पहुंचने में दिक्कत होती है।

जल प्रदाय के समय विद्युत अवरोध होने पर टूल्लू पंप का रोल समाप्त हो जायेगा, अंतिम छोर तक पानी पहुंचने लगेगा। बता दें कि विगत 2 महीनों से टूल्लू पंप का उपयोग कर पानी खींचने वालों को समझाइश देकर अपील की जा रही थी।

इन प्रयासों के बाद निगम क्षेत्र के सभी घरों में पानी पहुंचाने के लिए अंतिम विकल्प के रूप में विद्युत अवरोध करने कलेक्टर महोदय को अवगत कराते हुए, विद्युत विभाग को पत्र जारी करने अनुरोध किया गया। विद्युत विभाग ने भिलाई निगम क्षेत्र में तथा रिसाली निगम क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 1 घंटे विद्युत अवरुद्ध करने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

भिलाई निगम क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। महापौर नीरज पाल ने कहा कि नागरिकों को विद्युत अवरुद्ध होने से असुविधा तो होगी जिसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है

परंतु उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट न हो तथा समान रूप से सभी घरों में पानी पहुंचे इस उद्देश्य से विद्युत अवरुद्ध करना आवश्यक भी है। उल्लेखनीय है कि जल प्रदाय करने के समय ही अधिकतर लोगो के द्वारा टूल्लू पंप लगाकर पानी खींच लिया जाता है

, वितरण पाइप लाइन से पानी खींचने के कारण पाइप लाइन के पहले वाले क्षेत्रों में पानी प्रेशर के साथ टुल्लू पंप के कारण मिल जाता है, पाइप लाइन से पानी जैसे ही अंतिम छोर की ओर बढ़ती है वैसे ही पानी का प्रेशर ऐसे पंपों के कारण कम होता जाता है और अंतिम घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है।

जिसको देखते हुये 05 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार से भिलाई निगम क्षेत्र में प्रातः 6ः30 बजे से 7ः30 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद किया जायेगा। ताकि सभी इलाको में सामान रूप से जल प्रदाय हो सके और अंतिम छोर के घरों तक पर्याप्त पानी मिल सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ग्रीन वैली में पानी बवाल मामले में भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई के ग्रीन वेली के कुछ घरों में पानी की समस्या की वजह से वहां के रहवासियों ने कॉलोनी के गेट के सामने...

नगपुरा में पानी समस्या हुई दूर: PHE विभाग ने...

दुर्ग। जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत...

अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा: कलेक्टर...

रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश और एडीएम नंदकुमार चौबे के मार्गदर्शन में रायपुर में खुले अवैध प्लाटिंग पर निरंतर कार्रवाई की जा...

“जल्द पूरा हो PM आवास का काम,” भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन घरों को जल्द पूरा कर निगम को सौंपने निर्माण एजेंसी...

ट्रेंडिंग