Bhilai Times

जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा प्रयास आवासीय विद्यालय नए भवन में: दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिए निर्देश

जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा प्रयास आवासीय विद्यालय नए भवन में: दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दिए निर्देश

दुर्ग। प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी सोमवार से नए भवन में शिफ्ट हो जाएंगे और नए भवन में पढ़ाई भी आरंभ हो जाएगी। आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने प्रयास परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश सहायक आयुक्त प्रियंवदा रामटेके को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय का संचालन हो रहा था। इस विद्यालय में कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में शालेय शिक्षा के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर के इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईआईटी, जेईई, नीट, एनडीए, पीईटी, आईसीएआर, पीएटी की कोचिंग सुविधा देते हुए राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षा में चयन हेतु तैयारी करवाया जा रहा हैं। इस विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित कर आउटसोर्सिग के माध्यम से निर्धारित चयन प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शिक्षकों की व्यवस्था की जाती है। (वर्तमान में मैट्रिक्स जे.ई.ई. एकेडमी द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं एवं गुरुकृपा कैरियर इंस्टीटयूट प्रा.लि. द्वारा 11वीं, 12वीं का अध्यापन एंव कोचिंग कराया जा रहा है।

इस विशिष्ठ संस्था प्रयास आवासीय विद्यालय में कुल 500 सीट स्वीकृत है, वर्ष 2022-23 में 463 विद्यार्थी अध्ययनरत है। प्रत्येक कक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) में 75 बालक 50 बालिका अध्ययन की व्यवस्था है। कक्षा में प्रवेश हेतु अनुसूचित क्षेत्र के जिला कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर कांकेर, जगदलपुर, नारायणपुर, बीजापुर दंतेवाड़ा. सुकमा, कोण्डागांव, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, धमतरी, कबीरधाम, कोरबा, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़ के विद्यार्थी जो 60 प्रतिशत अंक अथवा समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण हुए है, का चयन परीक्षा के माध्यम से राज्य स्तर में तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर आरक्षण अनुसार जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 53 प्रतिशत, विशेष रुप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के लिए 4 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 20 प्रतिशत, सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत के मान प्रवेश दिया जाएगा।


Related Articles