- दुर्ग कलेक्टर ने की प्रेस कांफ्रेंस; दिया जिले का डिटेल
- दुर्ग निगम आयुक्त ने बैनर पोस्टर को उतरवाया
- भिलाई निगम कमिश्नर व्यास ने हटवाए सभी बैनर-पोस्टर

दुर्ग-भिलाई। भारत चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। जइसेकबाद आचार सहिंता भी प्रभावशाली हो गया। जिसका आसर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। दुर्ग जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिले का मतदाताओं के बारेम जानकारी दी। इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई में जिला और निगम प्रसाशन अलर्ट हो गया है। सभी राजनीतिक पोस्टर, वाल पेंटिंग आदि को हटा/मिटा रहा है।

दुर्ग कलेक्टर मीणा ने की प्रेस कांफ्रेंस; दिया जिले का डिटेल
दुर्ग जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा ने आदर्श आचार संहिता लगने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस ली। जिसमें उन्होंने सिलसिले वार जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग विधानसभा में टोटल 6 विधानसभा है और दो आंशिक क्षेत्र है। पाटन (62) से मुख्यमंत्री आते हैं।दुर्ग ग्रामीण (63), दुर्ग शहर(64), भिलाई नगर(65), वैशाली नगर(66), अहिवारा विधानसभा (68) पूर्ण रूप से दुर्ग जिले में आता है वहीँ साजा (68) और बेमेतरा (69) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आंशिक रूप से दुर्ग में आते हैं। जिसमें नए मतदान केंन्द्रों की संख्या पाटन में 246, दुर्ग ग्रामीण में 227, दुर्ग शहर में 215, भिलाई नगर में 167, वैशाली नगर में 242, अहिवारा में 259, साजा में आंशिक मिलाकर 101, बेमेतरा में आंशिक मिलकर 22 इस प्रकार टोटल मतदान केदो की संख्या 1479 होगी। जिसमें मतदाता अपना फोटो युक्त परिचय पत्र सहित चुनाव आयोग से जारी निर्देशों के अनुसार डॉक्यूमेंट के आधार पर मतदान कर सकेंगे।

जिनका नामावलियों का प्रकाशन किया जा चुका है। जिसमें अंतिम प्रकाशन के बाद 7 लाख 12 हज़ार 67 पुरुष एवं 7 लाख 19 हज़ार 228 महिला मतदाता एवं वही दुर्ग जिले में तृतीय लिंग की बात करें तो अंतिम प्रकाशन के बाद टोटल 55 मतदाता तृतीय लिंग के हैं और कुल मतदाताओं की बात करें तो 14 लाख 31 हज़ार 50 मतदाता है। इस बार ये सब अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा ने बताया की विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर 2023 होगी नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी एवं नामांकन की समीक्षा तिथि 31 अक्टूबर होगी नामांकन वापस लेने की तिथि 2 नवंबर होगी तथा मतदान की तिथि 17 नवंबर और 3 दिसंबर मतगणना की तिथि होगी एवं 5 दिसंबर से पहले चुनाव पूरे हो जाने चाहिए।

भिलाई निगम कमिश्नर व्यास ने हटवाए सभी बैनर-पोस्टर
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में लगे राजनैतिक दलो के बेनर, पोस्टर, फ्लेक्स को निगम की टीम घूम-घूम कर संपत्ति विवरण नियम के तहत जब्तीकी कार्यवाही करते हुए दीवार लेखन को मिटाया गया। आयुक्त रोहित व्यास ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण नियम को कड़ाई से लागू करने अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी को निर्देश दिये, उन्होने सभी जोन आयुक्त, सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी तथा निगम के तोड़ फोड़ दस्ता को तत्काल शहर के सभी क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों के लगे फोटो तथा राजनैतिक दलो के बेनर, पोस्टर, होल्डिंग, फ्लेक्स तथा वाल रायटिंग को हटाने को कहा।

निगम की टीम जी.ई.रोड के दोनो किनारे, पावर हाउस, सुपेला, लक्ष्मीनगर, नेहरू नगर, अवंती बाई चौक, खुर्सीपार, केम्प क्षेत्र, कोहका कुरूद, टाउनशिप क्षेत्र हुड़को सहित सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में लगे बेनर, पोस्टर, फ्लेक्स को जप्त किया तथा दीवार लेखन को गेरू सेे मिटाया गया। निगम के सभी कार्यालयों में लगे शासकीय योजना में जनप्रतिनिधियों के फोटो वाले पोस्टर को हटाया गया।आयुक्त रोहित व्यास ने कहा है कि निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गया है बिना अनुमति के सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में बेनर, पोस्टर, फ्लेक्स लगाना तथा दीवार लेखन, जूलूस, रैली प्रतिबंधित किया गया है उन्होने निगम के जोन आयुक्त तथा राजस्व टीम से कहा है कि प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर संपत्ति विरूपण नियम को प्रभावशील बनाये रखे।

दुर्ग निगम आयुक्त ने बैनर पोस्टर को उतरवाया
नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम के साथ आदर्श आचार सहिंता का पालन करते हुए नगर निगम के कार्यलय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर कार्यालय पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े बैनर,पोस्टर आदि भी उतरवाया गया। उन्होंने अतिक्रमण विभाग के अधिकारी को निर्देश में कहा कि सभी जगहों पर निरीक्षण कर शहर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहों के बिजली के खंबो में सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना आज ही शुरू करवाये। निगम सीमाक्षेत्र के अंतर्गत चर्चित जगहों पर राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाये जाने की बात कही।उन्होंने ये भी कहा कि जैसे कि सड़को, गलियों चौक चौराहों व कार्यालयों में शिलान्यास के पत्थर को ढंके की कार्रवाही करें।

आज टीम अमला द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों लगी प्रचार सामग्री को अधिकारियों टीम की मौजूदगी में हटाया जा रहा है।आज सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग्स आदि को भी उतरवा दिए गए हैं। निगम प्रशासन हरकत में दिखा और होर्डिंग व बैनर जैसी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतरवाया।प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों से सारे बैनर,पोस्टर को निकलकर नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया गया।कार्यालय निरीक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शुभम गोइर,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,अतिक्रमण सहायक प्रभारी अधिकारी चंदन मनहरे एवं आदि मौजूद थे।


