BSP में आयरन जोन में समस्या ही समस्या: BMS के नेताओं के पास पहुंची समस्या

भिलाई। आयरन जोन के प्रभारी प्रदीप पाल ने यूनियन ऑफिस में बैठक ली और आयरन जोन के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। एलटीसी की रिकवरी पर सभी यूनियन पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि जब तक 39 माह के वेज रीजन एवं बोनस कि राशि नहीं मिलती तब तक रिकवरी नहीं की जानी चाहिए।

ब्लास्ट फर्नेस के स्टॉक हाउस नंबर 4 और 5 में सब से ज्यादा डस्ट है, यूनियन प्रतिनिधि राजेश बघेल ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस पीसीएम ऑफिस में पीने के पानी का प्रेशर बहुत कम है दोपहर बाद प्रेशर बंद हो जाता है सेफ्टी और वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई है।सिंटर प्लांट3 मे रविवार को कैंटीन बंद रहता हैं रविवार को आने वाले कर्मचारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वेलफेयर बिल्डिंग सिन्टर भवन में ओएचपी A और ओएचपी B में कैंटीन नहीं है। ओएचपी B में पानी प्रेशर नही है।

सचिव गंगाराम चौबे ने कहा कि एसपी 2 में कैंटीन में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुलभ शौचालय मानक अनुरूप नहीं बने हैं पुरन साहू ने कहा कि डस्ट के कारण लोगों का जीवन दूभर है आयरन जोन के सभी केटींन मे भराशाही व्याप्त है निर्धारित रेट पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध नहीं है रेस्ट रूम की हालत जर्जर है बीएफ 8 में यूनियन प्रतिनिधि शेषगिरी ने कहा कि पर्याप्त फायर एक्स्टिनगुइशर की उपलब्धता नहीं है और जो उपलब्ध है वो बहुत पहले से है।

बैठक में प्रदीप पाल, उमेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय,डॉ सोमभारती, गंगा राम चौबे, अनिल जैन, राजेश बघेल, पूरन साहू, एनपी बारले , वीके, शुक्ला, एसएन,परघनिया, भगवान दास, बिभास सिन्हा, रजनीश सिंह,शेष गिरी अविनाश वेगी झनक राम ध्रुव, अश्विनी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग