नप गए बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग के प्रोजेक्ट ऑफिसर: अपचारी बालकों ने की थी संप्रेक्षण गृह में तोड़…जांच के बाद सरकार ने जारी किया आदेश

भिलाई। अवर सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन विजया खेस्स ने दुर्ग जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय प्रभात सरल को सस्पेंड कर दिया है।

यह कार्रवाई संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुशंसा पर की गई है। बताया जा रहा है कि राज्य शासन के स्थानांतरण आदेश की अवहेलना करते हुए 21 अप्रैल 2022 को सरल ने ज्वाइन नहीं किया था।

इसी दौरान दुर्ग में संचालित बाल संप्रेषण गृह में बाल अपराधियों के द्वारा तोड़फोड़ और परीविक्षा अधिकारियों से गाली गलौज की गई। इसीके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक राज्य शासन ने बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय प्रभात सरल को शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग के अधीक्षक का अतरिक्त प्रभार सौंपा था।

शासन के आदेश पर विजय को 21 अप्रैल 2022 को दुर्ग जाकर अपना पदभार गृहण करना था, लेकिन उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी। इसी दौरान दुर्ग पुलगांव स्थित बाल सम्प्रेषण गृह पुलगांव में रह रहे बाल अपराधियों ने वहां के परीविक्षा अधिकारी से जमकर गाली गलौज की।

यहां रह रहे चार अपराधियों ने उत्पाद मचाते हुए संप्रेक्षण गृह में रहे रहे दूसरे किशरों से गाली गलौज की और वहां का टी.वी, कूलर, दरवाजा, खिड़की, लाइट, बिजली बोर्ड, पंखा आदि में तोड़फोड़ की।

ऐसा करते हुए उन्होंने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। बाल सम्प्रेषण के परीविक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने 4 किशोरों के खिलाफ धारा 186,294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच करने पर संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग विजय प्रभात सरल लापरवाही को उत्तरदाई माना।

संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने 12 मई 2022 को शासन को राज्य शासन को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने परियोजना अधिकारी विजय प्रभात सरल को निर्देशों का उल्लंघन और अवहेलना करने का दोषी बताया। इसलिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत विजय सरल को निलंबित किया गया है

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग