Bhilai Times

VIDEO: पठान मूवी के गाने का विरोध पहुंचा छत्तीसगढ़; देश के कई राज्यों में शाहरुख खान और दीप‍िका पादुकोण की फिल्म को बैन करने की मांग… CG में शिवसेना ने कहा- भगवा रंग का अपमान, बेशर्म रंग गाना हटाकर रिलीज हो मूवी; जानिए क्या है पूरा विवाद

VIDEO: पठान मूवी के गाने का विरोध पहुंचा छत्तीसगढ़; देश के कई राज्यों में शाहरुख खान और दीप‍िका पादुकोण की फिल्म को बैन करने की मांग… CG में शिवसेना ने कहा- भगवा रंग का अपमान, बेशर्म रंग गाना हटाकर रिलीज हो मूवी; जानिए क्या है पूरा विवाद

रायपुर। पुरे देश में पठान मूवी के “बेशरम रंग” गाने से बवाल मचा हुआ है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में बुरी तरीके से घिर गई है। दरहसल फिल्म के एक गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोणे की ड्रेस को लेकर विरोध हो रहा है। देश में कई जगह फ‍िल्‍म पर बैन की मांग भी की जा रही है।

गौरतलब है की स‍िर्फ ह‍िन्‍दू संगठन ही नहीं कुछ मुस्‍ल‍िम संगठन भी इस फ‍िल्‍म का व‍िरोध कर रही है। मध्‍यप्रदेश के ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा है क‍ि अगर पठान फिल्म रिलीज हुई तो हम इसका विरोध करेंगे। उलेमा बोर्ड ने ऐलान क‍िया है क‍ि पठान मूवी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्‍योंक‍ि इस फ‍िल्‍म के अंदर मुस्लमानों का विरोध है। इस फ‍िल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और द‍िल्‍ली में जमकर व‍िरोध प्रदर्शन चल है।

पठान मूवी के गाने “बेशरम रंग” में दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना हैं कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर ‘”बेशरम रंग’ के बोल वाले गाने पर अश्लील डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। बायकॉट करने वालों का मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार्य नहीं है।

वहीं ह‍िन्‍दू सेना ने पठान फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा है क‍ि हमने सेंसर बोर्ड को इस संदर्भ में एक लीटर भी ल‍िखा है अगर उस पर संज्ञान नहीं ल‍िया गया तो फ‍िल्‍म को र‍िलीज नहीं होने द‍िया जाएगा और हमारा संगठन उग्र प्रदर्शन भी करेगा। ह‍िन्‍दू सेना ने स‍िनेमा घर माल‍िकों को धमकी दी है क‍ि अगर फ‍िल्‍म र‍िलीज की गई तो नुकसान के खुद ज‍िम्‍मेदार होंगे। संगठन ने सेंसर बोर्ड को भी चेताया है क‍ि ज‍िम्‍मेदारी से काम करे नहीं तो ह‍िन्‍दू सेना को सेंसर बोर्ड के ख‍िलाफ भी मोर्चा खोलना होगा।

इसी कड़ी में ये विरोध अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में शिवसेना ने इस फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताई है। चेतावनी भरे लहजे में शिवसेना छत्तीसगढ़ ने एक लेटर जारी किया है, बात न माने जाने पर खुद कार्रवाई करने की बात कही गई है। शिवसेना छत्तीसगढ़ संगठन के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक खत, फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट वालों को भेजा है।

दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता सुनील ने कहा- इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है । क्योंकि इस विश्व में हिन्दू ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है। दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है। शाहरुख खान तो ड्रग पेडलर भी हैं। अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश / धर्म / संस्कृति का उपहास या अपमान कतई सहन नहीं किया जावेगा।

इस मामले में शाहरुख खान ने चुप्पी तोड़ी है। शाहरुख ने गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इशारों-इशारों में कहा, ‘दुनिया चाहे कुछ भी कर ले। मैं और आप जितने भी पॉजिटिव लोग हैं… सब जिंदा हैं।’ शाहरुख का इशारा सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करने वालों की तरफ था।

शाहरुख खान की फिल्म पठान को गुजरात में बैन करने की मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक जिम्मेदार होंगे।इनका कहना है, ‘भगवा को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के गाने को ‘बेशरम रंग’ नाम दिया गया है। यह गाना बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे।’

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के इस गाने को YouTube पर दो दिन में 6 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार देखने को मिला है।

पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होगी। ये हिंदी के साथ ही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के साथ ही जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।


Related Articles