बिलासपुर। सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंटरसिटी एक्सप्रेस से रेलमार्ग द्वारा बिलासपुर से रायपुर लौट रहे हैं। महत्वपूर्ण है कि मुख्यमंत्री बघेल ने हाल के दिनों में लगातार कैंसिल हो रही ट्रेनों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है। आपको बता दें, राहुल गांधी ने ट्रैन से बिलासपुर जाना की इच्छा जताई थी। ट्रेन से बिलासपुर जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सड़क मार्ग से सफर करने की सलाह दी थी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा – वो रायपुर तो आ रहे हैं, सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं, ट्रेन से भी जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं, लेट हो रही हैं तो मैंने यही सजेस्ट किया है कि वो जाएं सड़क मार्ग से भले ही ट्रेन से आने का रिस्क लें। अब हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला।




