भिलाई। ढाई साल से नबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 450, 506, 376 (2) और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। धमधा टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि 15 वर्षीय नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर वार्ड 11 धमधा निवासी विशाल बघेल 21 वर्ष ढाई साल से अनाचार करते रहा। रविवार की रात अचानक विशाल नाबालिग के घर पहुंचकर उसके साथ गलत हरकत करने की नियत से पहुंचा था।
परिजनों को संदेह होने पर नाबालिग से पूछताछ करने पर बाताया सालों से शादी का झांसा देकर अनाचार करता रहा है। घटना के बारे में किसी को बताए जाने पर जान से मारने की धमकी देने के कारण नाबालिग चुप चाप सहती रही। बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल लगातार नाबालिग को प्रताड़ित भी किया करता था। अपनी जान की डर से परिजनों से भी कुछ नहीं बता पाती थी। रविवार के घटना के बाद सारा मामला खुलकर सामने आया। परिजनों ने तुरंत धमधा पुलिस को घटना के बारे में बताने के बाद पुलिस ने विशाल को तुरंत पकड़ लिया।