भिलाई में श्री जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा… पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने निभाई छेरा पंहरा की रस्म; पूजा अर्चना कर भिलाईवासियों के लिए मांगी खुशहाली

भिलाई। भिलाई में आज भगवन जगन्नाथ की रथयात्रा सेक्टर -4 के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई। इस दौरान श्री जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में छेरा- पंहरा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तत्पश्चात मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने छेरा पंहरा की रस्म निभाई। उन्होंने स्वामी जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी की पूजा अर्चना कर भिलाईवासियों की समृद्धि की कामना करते हुए सबको शुभकामनाएं दीं।

ट्विनसिटी में रथयात्रा पर्व आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नााथ जी को काष्ठ निर्मित सुंदर व भव्य रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दिये। पगड़ी रस्म के बाद रथ के समक्ष परंपरा अनुसार छेरा-पंहरा कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय द्वारा संपन्न किया गया।

इस दौरान ओडिशा के दुलदुली कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्र व नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। झांझ, मंजीरे, ढोल, मृदंग बजाते कीर्तन दल तथा भक्ति संगीत के धुन में नाचते-गाते भक्त जनों ने भाव-विभोर होकर रथ खींचा। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारत की मजबूत सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का अवसर देते हैं और आपसी सौहार्द्र बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ हम सबके स्वामी है, वो हमेशा हमें देते हैं। हम सभी प्रतिवर्ष भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...