छत्तीसगढ़ में आज भी मौसम रहेगा बेईमान: आज भी बरसेंगे जमकर बदरा… तेज गर्जना के साथ होगी बारिश… दुर्ग, राजनांदगांव सहित 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी, पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है। मार्च के महीने में गर्मी के साथ साथ तेज बारीश भी हो रही है। छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज अंधड़ के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम ऐसे ही करवट बदल रहा है। गुरुवार रात को भी प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है। रामनवमी का पर्व होने की वजह कई कार्यक्रमों पर भी इसका असर पड़ा।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में देर रात अंधड़ और तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज गर्जना के साथ हुई बारिश की वजह से बहुत से इलाकों में बिजली गुल रही। सड़कों पर भीं जाम के स्थिति बनी हुई थी। कई मार्गों में बारिश होने की वजह पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान होते रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। एक द्रोणिका मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है और इस वजह से आंधी और बारिश के हालात बने हैं। और इस वजह से आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार रात को रायपुर, बिलासपुर, सूरजपुर के अलावा, सरगुजा, बलरामपुर जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली कवर्धा, बेमेतरा और इससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ हुई है।

आपको बता दे की प्रदेश में आज दोपहर तेज धूप के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ के कई इलाकों में अगले चार घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, पेंड्रा रोड, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बस्तर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बीजापुर में अंधड़ के साथ शुरु हो चुकी है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक एक सिस्टम दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक बना हुआ है और एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण तमिलनाडु से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इस वजह से शुक्रवार को प्रदेश के कई स्थानों में हल्की से तेज बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ की भी आशंका जताई गई है। बारिश का मुख्य रूप से असर उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में रहने की संभावना है। इसलिए सरगुजा संभाग के जिले ही अंधड़ और बारिश से ज्यादा प्रभावित होंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग