CG – पूर्व मंत्री के PSO के आत्महत्या मामले में खुलासा: आरक्षक का अपने साले की पत्नी के साथ था अवैध संबंध…राज छिपाने साले ने मांगे 30 लाख रुपये… पैसे नहीं मिले तो दर्ज कराया रेप केस, बहु और ससुर गिरफ्तार, एक फरार

रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात पीएसओ ने एक वर्ष पहले गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अवैध संबंध का राज खोलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

उनकी प्रताड़ना से तंग आकर विश्वम्भर दयाल ने सर्विस रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली थी। मृतक विश्वम्भर दयाल राठौर मूलत: मध्य प्रदेश के मुरैना के अंतर्गत लालौर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने महेश कुमार राठौर और शारदा राठौर निवासी गुड शेफर्ड कालोनी, आर्मी स्कूल के पास, थाना मुरार, ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपित रामशंकर राठौर की पता तलाश विवेचना जारी है।

यह है मामला –
दरअसल ये मामला 19 अगस्त 2021 का है। व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी में पदस्थ आरक्षक ने अपने सरकारी क्वाटर शांति नगर में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू की।

सिविल लाईन पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक आरक्षक दयाल राठौर को फोन कर मुरार निवासी उसका साला और उसके पिता के द्वारा के द्वारा ब्लैकमेलिंग कर प्रताड़ित किया जाता था। इस जानकारी के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके बाद सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्वालियर मुरार के लिये रवाना किया गया।

टीम ने कार्रवाई करते हुये मृतक के साले उमाशंकर की पत्नी और पिता महेश कुमार राठौर को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक आरक्षक दयाल राठौर का उसके साले उमाशंकर की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी जब उमाशंकर को हुई तो वो अपने जीजा दयाल राठौर को ब्लैकमेल करने लगा।

उमाशंकर ने अपनी पत्नी और पिता के साथ मिलकर 30 लाख रुपये मांगे। कॉन्स्टेबल के द्वारा जब रुपए नहीं दिया गया तो आरोपियों ने ग्वालियर मुुरार थाने में 19 अगस्त को बलात्कार का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कॉन्स्टेबल दयाल राठौर ने परेशान होकर शांति नगर के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली।

फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक कॉन्स्टेबल के साले की पत्नी और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उमाशंकर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।