भिलाई। भिलाई नगर निगम की MIC मेंबर एवं वार्ड क्र – 39 खुर्सीपार जोन-1 चन्द्रशेखर आजाद नगर की पार्षद रीता सिंह गेरा ने आज वैशाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद लिए टिकट की मांग की है। रीता सिंह गेरा ने आज भिलाई जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को आावेदन सौंपकर वैशालीनगर विधानसभा करमांक 66 से प्रत्याशी पद हेतु अपनी दावेदारी पेश की है। इस दौरान नंद कुमार कश्यप और रमा विश्वकर्मा दोनों ब्लॉक अध्यक्ष भी मौजूद थे। आपको बता दें, रीता सिंह गेरा लगातार अपने वार्ड के साथ-साथ वैशाली नगर की जनता के बीच एक्टिव रहती है। उनके द्वारा मदद बैंक की स्थापना की गई है। वार्डों में बैठक रख कर जरूरतमंदों को वार्डवासियों के साथ मिलकर उनकी सहायता की जाती है। इसलिए उन्हें मदद वाली दीदी के रूप में भी जाना जाता है।


