Bhilai Times

छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-बारिश में CRPF कैंप में बैरक की टूटी छत…11 जवान घायल, सबका इलाज जारी; प्रदेश में कल गरज-चमक के साथ जमकर हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-बारिश में CRPF कैंप में बैरक की टूटी छत…11 जवान घायल, सबका इलाज जारी; प्रदेश में कल गरज-चमक के साथ जमकर हुई बारिश

जगदलपुर। बस्तर में कल अचानक तेज बारिश हुई। जिस कारन एक बड़ा हादसा हुआ। तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश के वजह से CRPF 241 बटालियन के एक कैंप में बैरक की छत ढह गई। इस हादसे में करीब 11 जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों का कैंप में ही उपचार जारी है। आपको बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था कि, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी। बस्तर संभाग के जगदलपुर और दंतेवाड़ा जिले के साथ दुर्ग में भी में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई।

बारिश की वजह से दरभा थाना क्षेत्र के सेड़वा में स्थित CRPF 241 बटालियन का कैंप जलमग्न हो गया। कैंप में मौजूद जवान सामान को इधर-उधर कर रहे थे। साथ ही पानी बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे। इसी बीच अचानक आई तेज आंधी की वजह से बैरक की टीन शेड की बनी छत टूट कर नीचे गिर गई। हादसे में 11 जवान घायल हो गए हैं। जिनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर है। घटना के बाद कैंप में मौजूद अन्य जवान फौरन बैरक से घायलों को बाहर निकाले। फिर उन्हें दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया। जहां CRPF के डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं।


Related Articles