भिलाई। भिलाई के रूंगटा कॉलेज के फार्मास्यूटिकल विभाग के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य संयंत्र का भ्रमण कर आधुनिक मशीनों की कार्यशैली को समझा गया। सभी ने विपिन साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ शासन का आभार जताया, उन्होंने मुख्य संयंत्र में छात्रों को विजिट कराया।



इस दौरान संयंत्र के कर्मचारियों ने छात्रों से जुड़े सवालों को समझाने में उनकी सहायता की जिसमे कॉलेज के फैकल्टी आयुष्मान रॉय, गिरीश देवांगन, एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू, एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव शिवांग साहू, दुर्ग युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोल्डी कोशरे, अंकित यादव, विषाभ गुप्ता साथ सैकड़ों के संख्या छात्राएं उपस्थित थे।



