हुडको कॉलेज में सुरक्षा प्रशिक्षण : विद्यार्थियों ने सड़क, गृह व अग्नि दुर्घटना से सीखे बचाव, डॉ. हंसा बोलीं- आयोजन से सुरक्षा जागरुकता से आएगी दुर्घटना में कमी…

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको में संयुक्त सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इसमें शेखर भट्टाचार्या ने सड़क सुरक्षा, बीके थपलियाल – व्यवहार आधारित सुरक्षा, सलोमी प्रसाद गृह सुरक्षा,
पवार ने अग्नि सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया।

इस प्रकार के आयोजन से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे और सुरक्षा के प्रति जागरुकता आएगी। परिणाम स्वरुप दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. अजरा हुसैन विभागाध्यक्ष शिक्षा एवं डॉ. मंजुषा नामदेव सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित किया गया।

विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाया। भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजन करने से सुरक्षा जागरुकता बढ़ेगी तथा दुर्घटना में कमी आएगी। आज के परिवेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा एक अभिनव प्रयास है। महाविद्यालय परिवार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक शेखर महामार्था ने आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी।