दुर्ग। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार ने 508 रेलवे स्टेशनो को चिन्हांकित किया। जिसमें से दुर्ग रेलवे स्टेशन को भी केंद्र सरकार ने योजनान्तर्गत रखा। विगत रविवार योजना के अनावरण व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस उपलक्ष्य में SECR (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) रायपुर जोन द्वारा अंतरविद्यालयिन विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जिसमें ड्राइंग, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजन किये गए थे तथा पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय – तीतुरडीह ने अपने जीत का परचम लहराया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम दर्ज की। विद्यालय के प्राचार्या प्रेमलता तिवारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए व उनके जीत की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें ख़ुद में बेहतर की खोज कर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान की। बच्चों के इस जीत पर विद्यालय के सुखदीप सिंह भट्टी, किशोर कुमार, पंकज साहू म, स्वीटी वर्मा, इब्रत आफरीन, शैलेष, यामिनी वर्मा, मार्टिना, शालिनी त्रिवेदी, मालती आदि स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनायें दी।


