संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भिलाई में आविष्कार 2024: वैज्ञानिक मॉडल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन… CSVTU के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा रहे चीफ गेस्ट, इन्हें मिला अवार्ड; जानिए

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भिलाई द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को आविष्कार 2024 (वैज्ञानिक मॉडल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. वर्मा कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई, संजय रूंगटा, चेयरमैन, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, विशिष्ट अतिथि डॉ. साकेत रूंगटा, डायरेक्टर, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, डॉ. श्रीकांत बुर्जे डायरेक्टर एकेडमिक्स, मो. शाजिद अंसारी सहायक निदेशक, मुख्य समन्वयक डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन, डॉ. हरीश शर्मा, अन्य संस्थानों के प्राचार्य एवं डीन, थीम समन्वयक, एचओडी, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

आविष्कार 2024 में कांसेप्ट वेलिडेशन, इंजीनियरिंग समाधान और आईओटी, उद्यमिता आधारित मॉडल, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान और सॉफ्टवेयर बेस मॉडल के विषयों के अंतर्गत कुल 70 मॉडलों का नामांकन एवं प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता का निर्णय संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा किया गया था, जिसमें डॉ. के के साहू, डॉ. चन्द्रकला जोशी, डॉ. टी पुगजेन्थन, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. बिकाश कुमार, डॉ. राजेश डोरिया, डॉ. प्रदीप सिंह, सत्यम खंडेलवाल, डॉ. गजाला, डॉ. रघुवंशी, डॉ. कुसुमांजलि देशमुख शामिल थे।

मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. वर्मा कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई ने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों को देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि कुछ मॉडल बहुत प्रभावशाली रहे, जिन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लाया जा सकता है और आगे सुधार के लिए विचार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता हर संस्थान में आवश्यक रूप से होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों के मध्य अच्छे स्तर की प्रतियोगिता भावना का विकास हो। साथ ही उन्होंने उद्यमिता के तहत सीएसवीटीयू की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं के तहत इस तरह के मॉडल सीएसवीटीयू को प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रतियोगिता के परिणाम एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. वर्मा कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) भिलाई के समक्ष किया गया जिन्होंने समूह के प्रयासों की सराहना की।

  • कॉन्सेप्ट वैलिडेशन थीम के तहत रु. 3100/- का पहला पुरस्कार आरसीडीएसआर और द्वितीय पुरस्कार रु. 2100/ का आरसीईटी व आरसीडीएसआर टीम द्वारा अर्जित किया गया।
  • आईओटी थीम के तहत रु. 3100/- का प्रथम पुरस्कार आरएसआर आरसीईटी व आरसीडीएसआर से 2100/- का द्वितीय पुरस्कार टीम द्वारा अर्जित किया गया।
  • उद्यमिता आधारित थीम के तहत रु. 3100/- का प्रथम पुरस्कार व रु. 2100/- का द्वितीय पुरस्कार आरआईपीएसआर / आरआईपीएस टीम द्वारा जीता गया।
  • स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान विषय के तहत रु. 3100/- का प्रथम पुरस्कार आरसीडीएसआर टीम द्वारा अर्जित किया गया, व रु. 2100/- का द्वितीय पुरस्कार आरआईपीएसआर / आरआईपीएस टीम को मिला।
  • सॉफ्टवेयर बेस मॉडल थीम के तहत रु. 3100/- का प्रथम पुरस्कार व रु. 2100/- का द्वितीय पुरस्कार आरसीडीएसआर टीम द्वारा अर्जित किया गया । इंटर डिसिप्लिनरी वर्ग में रु. 5001/- के विजेता आरआईपीएस व आरसीडीएसआर, एवं रु. 3001/- के उपविजेता आरएसआर आरसीईटी व आरसीडीएसआर रहे।
  • बेस्ट प्रोजेक्ट गाइड के लिए कॉन्सेप्ट वैलिडेशन वर्ग में विजेता डॉ शाहीन हमदानी, उपविजेता रुपाली शील कुंडू, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान वर्ग में अर्पण डे, उपविजेता डॉ लुम्बनी, आईओटी वर्ग में विजेता शिरीन कौसर, उपविजेता डॉ मिथिलेश, उद्यमिता आधारित थीम के तहत बेस्ट गाइड विजेता डॉ दीपलक्ष्मी , उपविजेता प्रदीप तथा सॉफ्टवेयर बेस मॉडल थीम वर्ग में विजेता डॉ भूमि चंद्राकर, उपविजेता मिस अंजलि साहू रहे। विजेता के लिए रु. 3100 व उपविजेता के लिए रु. 2100 राशि निर्धारित थी।
  • चेयरमैन ट्रॉफी के विजेता के रूप में रु. 11000 आरएसआर आरसीईटी से प्रोजेक्ट कैंटीन मैनेजमेंट को दिया गया व सर्वश्रेष्ठ कॉलेज के रूप में आरसीडीएसआर रु. 25000 व रु. 15000 उपविजेता के रूप में आरआईपीएसआर / आरआईपीएस ने प्राप्त किया।
  • संजय रूंगटा, चेयरमैन और डॉ. साकेत रूंगटा, निदेशक, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सभी को आशीर्वाद दिया और इस तरह के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग