सवालों के घेरे में करोड़ों की खरीदी: कोरोनाकाल में निगम ने कितना सामान खरीदा…? चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने अफसरों से मांग लिया हिसाब

भिलाई। कोई भी सरकारी खरीदी किसी न किसी माध्यम से सवालों के घेरे में आ जाती है। इस बार भी नगर निगम भिलाई के अफसरों द्वारा की गई खरीदी सवालों के घेरे में है। यह सवाल स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने उठाया है। नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व सुपरवाइजरों की बैठक चेयरमैन राजू ने ली।

बैठक में उन्होंने अफसरों से पूछ लिया कि-डेढ़ साल में किस-किस मद से क्या-क्या सामान खरीदे गए? इसका हिसाब है कि नहीं? अफसरों के पास इसका जवाब नहीं था। अगल-बगल देखने लगे। तभी राजू ने अफसरों को टाइम दे दिया कि आप हिसाब के साथ अगली बैठक में हाजिर हों।

आपको बता दें कि कोरोनाकाल में करोड़ों रुपए की खरीदी स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसमें कोविड इलाज के लिए खोले गए चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के सामान भी है। यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग में सफाई के नाम पर जो खर्च किए गए हैं वो भी बेहिसाब है। तमाम विषयों की जांच होनी है। अब देखने वाली बात ये है कि स्वास्थ्य विभाग के अफसर क्या-क्या हिसाब देते हैं।

बैठक में और क्या-क्या हुआ…यह भी जानिए

खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी एवं महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने विभाग के कार्यों की पहली बैठक ली। बैठक में उन्होंने सही जानकारी नहीं रखने वाले सुपरवाइजर पर नाराजगी जताई और कार्यप्रणाली में सुधार लाने अंतिम चेतावनी दी। महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने विगत दो सालो में कोविड कार्यों को लेकर खर्च की पूरी जानकारी मांगी है, ताकि इस अनुरूप बजट की तैयारी भी पूरी हो जाए।

ग्राउंड, फील्ड के कार्यों को समझने और परखने के लिए उन्होंने पहली बैठक में सुपरवाइजर स्तर के कर्मचारियों से फीडबैक लिया और फीडबैक के आधार पर आगे इस पर क्रियान्वयन करने पर चर्चा की। साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, डंपिंग साइट से कचरा का उठाव, रोड स्वीपिंग, नाइट स्वीपिंग, बाजारों से निरंतर कचरा का उठाव, सड़कों की धुलाई, डस्ट रहित सड़क, एस.एल.आर.एम. सेंटर में कचरा का पृथककीकरण एवं खाद निर्माण,

सिंगल यूज़ प्रतिबंधित प्लास्टिक पर कार्यवाही, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, होम कंपोस्टिंग घरों एवं होटलों/प्रतिष्ठानो में अपनाना, गार्बेज फ्री सिटी, ओपन डिफेकेशन के लिए स्थलों का सतत निरीक्षण, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक सुविधा, नालियों की निरंतर सफाई, डॉग कैचर एवं बधियाकरण की प्रक्रिया, डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम, कोविड कंट्रोल के लिए दवाई वितरण, टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीकाकरण एवं स्टीकर चस्पा, मच्छर उन्मूलन, टेमीफास का वितरण तथा फागिंग इत्यादि पर स्वास्थ्य प्रभारी ने लंबी चर्चा की।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में आवश्यक संसाधनों पर भी सुपरवाइजर से खुलकर बात की और कहा कि शहर सफाई के लिए छोटे-छोटे संसाधनों की कमी से काम प्रभावित ना हो इसके लिए उन्होंने आवश्यकता अनुरूप सभी से वार्ड वाइज संसाधनों की जरूरत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि नए परिसीमन के आधार पर संसाधनों को स्वच्छता के कार्य पर उपयोग में लाना होगा और क्षेत्रफल के आधार पर वार्डो में व्यापक सफाई होनी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि जिन सुपरवाइजर के खिलाफ सफाई को लेकर शिकायतें प्राप्त होगी उन पर कड़ी कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। सभी को उन्होंने अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने कहा है। लक्ष्मीपति राजू ने सभी जोन क्षेत्रों की बारी-बारी से बैठक ली। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं और उन्होंने अपनी पहली बैठक कोविड कंट्रोल को लेकर ली थी, स्वच्छता के लिए उन्होंने गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए थे।

इधर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर फीडबैक ले रहे हैं। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, सुदामा परघनिया, महेश पांडे, स्वास्थ्य लिपिक राजेश कुमार पालवे एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

“जल्द पूरा हो PM आवास का काम,” भिलाई निगम...

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणधीन घरों को जल्द पूरा कर निगम को सौंपने निर्माण एजेंसी...

भिलाई निगम में टैक्स जमा नहीं करने वाले 30...

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र के 30 भवन स्वामियों द्वारा लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स की राशि जमा नहीं करने पर आयुक्त ने इनके खिलाफ...

PM आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दुर्ग निगम...

दुर्ग। दुर्ग निगम के कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण का नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश...

सुबह-सुबह वार्ड निरिक्षण में पहुंचे दुर्ग निगम के आयुक्त...

दुर्ग। दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शुक्रवार सुबह वार्ड निरीक्षण के दौरान नागरिकों के घर जाकर लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग...

ट्रेंडिंग