बंद नहीं होगा सेक्टर-1 का BSP स्कूल, पार्षद वशिष्ठ की पहल से कलेक्टर ने दिए पहले की तरह संचालित करने निर्देश…

भिलाई। टाउनशिप के सेक्टरों में भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट लगातार अपने स्कूलों को बंद कर रहा है। अब सेक्टर-1 में संचालित बीएसपी स्कूल को भी बंद करने की तैयारी बीएसपी प्रबंधन की थी। जो अब बंद नहीं होगा। इसके लिए सेक्टर-1 व भिलाई निगम के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने पहल की।

उन्होंने स्कूल बंद नहीं करने की मांग के लिए दुर्ग कलेक्टर को पत्र लिखा। इस पत्र को असर तेजी से हुआ और कलेक्टर की ओर से आज निर्देश जारी हुआ है कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन पहले की तरह सेक्टर-1 स्कूल को संचालित करें। कक्षा-1 में प्रवेश देने के लिए सुनिश्चित करें।

इस संबंध में सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने बताया कि, एजुकेशन हब भिलाई में लगातार बीएसपी अपने स्कूलों को बंद कर रहा है। अब तक टाउनशिप व खुर्सीपार, कैंप इलाके में संचालित 67 स्कूल बंद हो चुके हैं। कुछेक को और बंद करने की तैयारी में है। सेक्टर-1 स्थित बीएसपी EMMS को भी बंद करने के लिए बीएसपी प्रबंधन की तैयारी है। इस सत्र में कक्षा पहली में दाखिला नहीं लिया जा रहा है। बीएसपी कर्मी व कई पैरेंट्स ने इसकी सूचना दी।

मैंने तत्काल बीएसपी मैनेजमेंट के साथ-साथ दुर्ग कलेक्टर व डीईओ से चर्चा की। उन्हें पत्र लिखा। आज दुर्ग कलेक्टर की ओर से पत्र जारी हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि, विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण पालकों की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई है। वे किसी अन्य निजी विद्यालय में अपने बच्चों को अध्ययन कराने में सक्षम नहीं है। टाउनशिप में अधिकांश पालक ऐसे हैं जो किसी न किसी माध्यम से बीएसपी से जुड़े हुए हैं। आपके द्वारा अपने विद्यालय को क्रमश: बंद कर देने से ऐसे पालकों के बच्चे प्रभावित हुए हैं। कलेक्टर ने डायरेक्टर इंचार्ज को लिखा है कि निर्देशित किया जाता है कि बीएसपी EMMS सेक्टर-1 स्कूल भिलाई में कक्षा पहली का संचालन पूर्वत: किया जाना सुनिश्चित करें।

हजारों पालकों को मिलेगी बड़ी राहत: वशिष्ठ
सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा लगातार भिलाई से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। उनकी पहल से लगातार भिलाइयंस को राहत मिल रही है। सेक्टर-1 स्कूल समेत अन्य स्कूलों के संचालन से हजारों पालकों को राहत मिलेगी। उनकी इस पहल से अब सेक्टर-1 स्कूल भी बंद नहीं होगा। बता दें कि लगातार स्कूल बंद हो रहे थे। पार्षद वशिष्ठ ने कहा कि, आज कलेक्टर द्वारा बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज को लिखे पत्र से हम सबको बड़ी राहत मिली है। इससे वाकई में हजारों पैरेंट्स को राहत मिलेगी। इस कार्य के लिए दुर्ग कलेक्टर का आभार।