CG – सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत: ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हो गई मौत, ड्राइवर हो गया फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जिले के कोटगढ़ गांव के मेन रोड पर अज्ञात ट्रेलर चालक ने बाइक सवार राकेश कंवर (28 वर्ष) को अपनी चपेट में लिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने और खून ज्यादा बह जाने के कारण मौत हुई। ट्रेलर की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात ट्रेलर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

युवक अपनी बाइक (नंबर CG 11AA 8747) पर अकेला ही सवार था। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अकलतरा थाने में धारा 304 A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश कंवर सिक्योरिटी गार्ड था और अभी छुट्टी पर घर आया हुआ था। मृतक अपने गांव कोटगढ़ में अपना नया मकान बनवा रहा है, जिसे देखने के लिए गया हुआ था। इसके बाद वो अपने पुराने घर आने के लिए निकला था, जहां उसका बड़ा भाई रहता है। राकेश की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक के 2 बड़े भाई हैं, जोकि मजदूरी करते हैं, वहीं मृतक राकेश अपने घर का छोटा बेटा था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग