भिलाई मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चयन… मांगीलाल सोनी तोषावड़ निर्विरोध चुने गए

भिलाई। भिलाई मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित अध्यक्ष पद के निर्वाचन एवं कार्यकारिणी के मनोनयन समारोह में मांगीलाल सोनी तोषावड़ निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने गए। समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।

समाज की नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए :-

  • संरक्षक: किशोर सोनी अग्रोया
  • उपाध्यक्ष: कैलाश सोनी गधोजिया
  • सचिव: संतोष सोनी अग्रोया
  • कोषाध्यक्ष: पवन सोनी तोशावड़
  • संगठन मंत्री: सुनील सोनी तुंगर, ऐश्वर्य जी सोनी मौसूण
  • विधिक सलाहकार: आनंदप्रकाश सोनी सुनालिया
  • मीडिया सलाहकार: आनंद सोनी गधोजिया

समाज के सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए और नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दीं।