पर्यटन की दिशा में बड़ा कदम: शिवनाथ नदी बनेगा शानदार टूरिस्ट स्पॉट…लक्ष्मण झूले का होगा निर्माण, विधायक वोरा ने अफसरों के साथ किया विजिट, क्या-कुछ खास होगा नदी में, जानिए

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज लक्ष्मण झूला निर्माण योजना के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के अफसरों के साथ शिवनाथ तट पर महमरा घाट पहुंचकर वोरा ने जल संसाधन विभाग के अफसरों से प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। ईई सुरेश पांडे ने वोरा को बताया कि इस्टीमेट व डिजाइन आदि का काम हो चुका है। प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन का परीक्षण आईआईटी दिल्ली में किया जा रहा है। शासन से तकनीकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अफसरों ने बताया कि अगले एक साल के भीतर लक्ष्मण झूला का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। वोरा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में केवल महादेव घाट रायपुर और राजिम में लक्ष्मण झूले का निर्माण किया गया है। इसके अलावा खारून नदी पर एक और लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन है। दुर्ग में शिवनाथ नदी के महमरा तट पर राज्य का चौथा लक्ष्मण झूला बनाने की योजना तैयार हो चुकी है। शीघ्र ही यहां लक्ष्मण झूला का निर्माण कर लिया जाएगा। वोरा ने ट्विनसिटी के नागरिकों को लक्ष्मण झूला की शानदार सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। वोरा ने जल संसाधन विभाग के अफसरों को महमरा गांव छोर पर गार्डन विकसित करने और दुर्ग के इंटेकवेल छोर पर पार्किंग व्यवस्था के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। शिवनाथ नदी तट पर 30 करोड़ की लागत से लक्ष्मण झूला बनाने की योजना को राज्य शासन ने मंजूरी दे दी है। वोरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय बजट 22.23 में शहर के लिए इस योजना को शामिल किया है। लक्ष्मण झूला करीब ढाई सौ मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा होगा। डेकोरेटिव डेक के साथ रंगीन लाइटिंग व्यवस्था के साथ लक्ष्मण झूले को बेहद आकर्षक बनाया जाएगा। इंटेकवेल के आसपास ही पार्किंग जोन भी बनाया जाएगा। महमरा छोर पर गार्डन और कैफेटेरिया के साथ फाउंटेन भी बनाया जाएगा। लक्ष्मण झूला का निर्माण पूरा होने पर शिवनाथ नदी का तट रमणीय पिकनिक स्थल बन जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...