श्री हरि ओम बाबा गौशाला ट्रस्ट ग्राम जरवाय ने गौशाला में मनाया गोपाष्टमी, अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष ने गोपाष्टमी पर्व का बताया महत्व

भिलाई। श्री हरिओम बाबा गौशाला ट्रस्ट ग्राम जरवाय के गौशाला में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व पर गायों की पूजा की गई। ट्रस्ट के सदस्यों एवं आमंत्रित अतिथियों ने गायों को हरी घास, गुड के भेले,चूरमा एवं पौष्टिक चारा भी खिलाया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में ट्रस्ट एवं अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं महासचिव रतनलाल अग्रवाल ने गौशाला के रखरखाव से संबंधित जानकारी दी।

संतोष अग्रवाल ने बताया कि गौशाला की शुरुआत उनकी फैक्ट्री में 5 वर्ष पूर्व शुरू की गई थी, फैक्ट्री में जगह की कमी को देखते हुए एक बड़े जगह की आवश्यकता महसूस की गई तथा ग्राम जरवाए में गौशाला की सभी सुविधाओं के साथ व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गाय, बैल , सांड, बछड़े, बछिया की संख्या 300 से अधिक है। गौशाला के पूरी तरह संचालन में हर साल करीब 85 लाख रुपए खर्च होते हैं, जिसकी व्यवस्था ट्रस्ट के सदस्यों, अग्रवाल समाज के लोगों एवं प्रमुख समाज सेवियों की आर्थिक मदद से की जा रही है। गौशाला में दूध नहीं देने वाली एवं बीमार गायों की भी पूरी तरह से देखभाल की जा रही है।

जहां गायों की पूजा वहां समृद्धि
अग्रवाल ने बताया कि गुजरात के एक जज ने एक कसाई को सजा देते हुए कहा कि जहां पर गायों की पूजा की जाती है, उस क्षेत्र का भरपूर विकास और समृद्धि होती है। हमने बताया कि भारत की आजादी के समय देश में गायों की संख्या करोड़ों में थी लेकिन अब घटकर मात्र 3 करोड़ के आसपास हो गई है। अग्रवाल ने देश की आजादी के लिए अपनी जान गवाने वाले मंगल पांडे का भी संस्मरण सुनाया जिसके अनुसार एक गांव में जब मंगल पांडे ने एक महिला से पानी मांगा तो महिला ने उसे पानी देने से इनकार कर दिया तब मंगल पांडे ने पानी नहीं देने का कारण पूछा तो महिला ने कहा की तुम अंग्रेज के सिपाही हो और तुम लोग गाय की मांस से बना कारतूस चलाते हो इसलिए पानी नहीं पिला सकती।

गाय की पूजा का महत्व भी अग्रवाल ने बताया और कहा कि जो व्यक्ति गाय की सेवा और पूजा करते हैं, उनके घरों में निश्चित तौर पर समृद्धि आती है। उन्होंने ने बताया कि गौशाला में खास किस्म के खाद, शुद्ध घी एवं गोबर के विशेष लड्डू अत्यधिक सस्ते दामों में बिक्री किए जाते हैं। गोमूत्र का अर्क निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

कामधेनु विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करेंगे रिसर्च
कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि श्री हरिओम बाबा गौशाला अपने आप में एक विकसित गौशाला है तथा यहां के प्रोजेक्ट को अतिशीघ्र हाथ में लेकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं से रिसर्च करवाया जाएगा। ट्रस्ट के कैलाश अग्रवाल ने आभार प्रदर्शन किया। अतिथियों में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल ( दुर्ग) कमल नारायण रूंगटा, मूलचंद जैन, पवन अग्रवाल, महादेव बंसल, सुधीर अग्रवाल, दान मल पोरवाल, संतोष अग्रवाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग