श्री केसरी समिति ने दुर्ग कलेक्टर, SDM और SP को सौंपे ज्ञापन: विसर्जन के समय अश्लील गाना बजाने पर रोक, पितृपक्ष में विसर्जन नहीं करने के लिए किए अनुरोध

भिलाई। श्री केसरी समिति के द्वारा आज दुर्ग कलेक्टर, SDM और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में लिखा गया कि, हिंदू धर्म के त्योहारों में खास करके विसर्जन के समय समय अश्लील गानों को बजाते हैं और उस पर डांस करते हैं जिससे हिंदू भावनाएं आहत होती है इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही पितृ पक्ष में विसर्जन नहीं होना चाहिए इस पर भी रोक लगाने की बात कही गई है।

जिसमें मुख्य रूप से श्री केसरी समिति के संरक्षक सोनू राम सिंह, अध्यक्ष पुरेंद्र साहू, अनुपम साहू, परमेश्वर महिलांग,शैलेंद्र शेंडें, मनीष यादव,धर्मेंद्र भगत, आसपुरन चौधरी,विधि यादव, राकेश त्रिपाठी, अजीत परिहार, गुड्डू झा, बॉबी दास, अजीत चौधरी, मनोज साहू, संतोष कुशवाहा, विकास कुलश्रेष्ठ, सुजीत यादव, राजेश यादव, राजूराम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।