जन सहयोग से पहंडोर स्कूल में स्मार्ट क्लास : चिकित्सक अंकित ने किया उद्घाटन, रिटायर्ड शिक्षक किए गए सम्मानित

भिलाई। पहंडोर के पूर्व माध्यमिक शाला में जनसहयोग व सामुदायिक सहभागिता की मिसाल देखने को मिली। यहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में जन सहयोग से लाखों रुपए की लागत से स्मार्ट क्लास का निर्माण किया गया है। इस स्मार्ट क्लास के निर्माण में पालकों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर दान स्वरूप अपना सहयोग प्रदान किया।

इसका शुभारंभ गायत्री हॉस्पिटल रायपुर के संचालक डॉ. अरुण मढ़रिया की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र डॉ.अंकित मढ़रिया ने किया । कार्यक्रम में घुघुवा संकुल अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए शिक्षक ओंकार प्रसाद साहू, रमेश यादव, मिलाप राम साहू, परसराम साहू, नंदकुमार साहू का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर शाला की शिक्षिका ममता साहू को उनके योगदान के लिए विशिष्ट सेवा से सम्मानित किया गया।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र क्षैतिज, अशोक कुमार अग्रवाल, नरसिंह मढ़रिया, बीआरसी खिलावन चौपड़िया थे। वहीं अध्यक्षता सरपंच पुरुषोत्तम मढ़रिया ने की। ग्रामीणों व पालकों ने विद्यालय के प्रधानपाठक और शिक्षकों के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर लक्ष्मण देवांगन, प्रतिभा मौर्य, नरेंद्र वर्मा, हुमेन्द्र कुमार देवांगन, हेमंत मढ़रिया, ओम प्रकाश पाण्डेय, रमेश शर्मा, अभिषेक वर्मा, मंगलूराम पारधी, मिथिलेश देशलहरा, रवीश मंडल, देवनाथ साहू, संतोष गेंड्रे, पंचराम बाल किशोर, मनीषा भीमगज, रजनी वर्मा, दानेश्वर प्रसाद वर्मा, सुषमा परगनिहा, विमला बनपाल, जया झा, हर्षलता साहू, मिताली चौधरी, शशिकला कुर्रे, एकता वर्मा, गुल्ली पुर्रामे, भाग्यवती चौहान आदि शामिल थे।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

भिलाई के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी...

भिलाई। भिलाई में ग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर, आप भी ग्रेजुएट हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी तलाश...

भिलाई में 28 से होने जा रहा सबसे बड़ा...

भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

ट्रेंडिंग