स्मृति नगर समर कैंप क्लोजिंग सेरेमनी: स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था द्वारा बास्केट बॉल, क्रिकेट समेत कई गेम्स का आयोजन, बढ़-चढ़ कर बच्चों ने लिया हिस्सा, चीफ गेस्ट रहे सांसद विजय बघेल

भिलाई। स्मृति नगर में स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे द्वारा वर्ष 2009 से स्मृति नगर से निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष समर कैंप में बास्केट बॉल, क्रिकेट, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिटन स्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, ड्राईंग / पेटिंग, योग जिमनास्टिक, फुटबाल, जुम्बा, कराते, सिलाई / फैब्रिक पेटिंग, एवं सुगम संगीत जैसी 15 विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण सत्र पूरे एक माह तक निःशुल्क आयोजित किया गया। जिसमें कुल साढ़े सात सौ लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 04 जून रविवार को स्मृति नगर के रविन्द्र नाथ टैगोर गार्डन में ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

स्मापन समारोह मे मुख्य अतिथि विजय बघेल, सासंद दुर्ग लोकसभा थे सर्वप्रथम स्मृति गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे, संचालक मंडल के सदस्य एवं स्मृति नगर के निवासियों के प्रतिनिधि स्वरूप संस्था के वरिष्ठ सदस्य ललन तिवारी एवं कमल चक्रवर्ती ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके, देवी वीणापाणि की अराधना की। सुगम संगीत में प्रशिक्षित प्रशिक्षुको द्वारा सरस्वती वंदना, एकला चलो रे आदि गीतों की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात् योग, कराते, जिम्नास्टिक, टेनिस, बॉक्सिंग, फुटबाल, स्केटिंग एवं नृत्य के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। इंग्लिश स्पोकन के प्रशिक्षुक छात्रों ने धारा प्रवाह अंग्रेजी में भाषणों की बौछार में कई विषयों पर बोलकर दर्शकों को बांधे रखा।

इस समारोह में सभी प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि विजय बघेल के हाथों ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा पिछले 16 वर्षों से मेरा एक ही प्रयास रहा है कि शहर मे स्मृति नगर की पहचान एक कॉलोनी के रूप में न होकर एक परिवार के रूप में हो और ऐसे ही कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन से हम अपने प्रयास मे काफी हद तक सफल भी हुए है।

मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की और सभी को शुभकानायें प्रेषित की जनता की पुरजोर फरमाईश का मान रखते हुये एक गीत गाकर सुनाया व्यक्तित्व निर्माण हेतु आयोजित समर कैंप की श्रृंखला को हमेशा ही जारी रखने के लिये समिति के अध्यक्ष एवं संचालक मंडल के सदस्यों की सराहना की एवं यथासंभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, संचालकगण संदीप चौधरी, संजय मदनाल, राजेन्द्र सिंह कलसी, संदीप रामटेके, अमित देशमुख, देवव्रत चौधरी, रीता तिवारी, लक्ष्मी चटर्जी, आरती अरोरा सहित भारी संख्या में स्मृति नगर वासी उपस्थित रहे मंच संचालन सुरेखा संजय मदनाल ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में भिलाई एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा: खड़े...

भिलाई। दुर्ग जिले के नंदनी नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है। एरोड्रम के...

स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विजन समूह की पहली...

भिलाई। स्वयंसिद्धा और ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रगति भवन, सिविक सेंटर में एक सादे और गरिमामय समारोह में स्वयंसिद्धा...

अजीविका मिशन के कार्यों में भिलाई निगम रहा अव्वल…...

भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम को शहरी अजीविका मिशन के कार्य में मुख्यमंत्री साय ने सम्मानित किया है। आपको बता दे, 14 नगर निगमों...

दुर्ग में CSPDCL द्वारा फीडर का लगातार विस्तार… 11...

लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से बने नये 11 के.व्ही.फीडर ऋषभ नगर चार्ज 1500 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी ओवरलोडिंग से राहत दुर्ग।...

ट्रेंडिंग