भिलाई। गुड फ्राइडे या जिसे होली फ्राइडे भी कहते है। इन शब्दों को सुनकर लगता है यह किसी जश्न का त्यौहार होगा पर इसे शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब 2004 साल पूर्व यीशु मसीह यरूशलम में रहकर मानव के कल्याण भाईचारे एकता और शांति का उपदेश देते थे। किसी से नाराज होकर यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते हुए सूली पर चढ़ा दिया। जिस दिन यह घटना हुई उस दिन शुक्रवार का दिन था।

इस दिन को यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश में शक्रवार को भिलाई के खुर्सीपार में ईसाई समाज द्वारा गुड फ्राइडे के प्रार्थना के दौरान समाज सेवी सौरभ मिश्रा व NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगो को फल व लस्सी का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ विशाल मार्टिन,विशाल यादव वेंकट राव वह समाज के साथी उपस्थित थे।


