भिलाई में हुआ सैनिकों का सम्मान: कारगिल के योद्धा नायक दीपचन्द बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, देशभक्ति का रहा माहौल

भिलाई। हम हिंदुस्तानी मंच ” के द्वारा सेक्टर 10 सेंट्रल एवेन्यू सांस्कृतिक मंच पर 26 जनवरी 2024 को दुर्ग जिले के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कारगिल के योद्धा नायक दीपचन्द बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दीपचंद कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में अपने दोनों पैर और एक हांथ गंवा बैठे थे नायक दीपचंद जी ने रंगारंग कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाये और दर्शकों से भरे परिसर में भारतीय सेना के अनुभव बताये और सेना के जवानों को देश का असली हीरो बताया। दीपचंद की संस्था को मंच परिवार की तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान की गई। जिले के भूतपूर्व सैनिकों को दीपचंद जी की उपस्थिति में मोमेन्टो शाल और श्रीफल से संमानित किया गया नायक दीपचंद जी का स्वागत हम हिंदुस्तानी मंच के सदस्यों द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में कर्नल हरेंद्र त्रिपाठी व भूतपूर्व सैनिकों का मोमेंटो शॉल और श्रीफल देकर के सम्मान किया गया साथ ही साथ समाजसेवियों में शपथ फाउंडेशन विकास जायसवाल ब्लड डोनर फाउंडेशन डॉक्टर संजय गोयल डॉक्टर मानसी गुलाटी डॉ नवीन दारुका मीडिया क्षेत्र से यशवंत साहू शिवेंद्र शिंदे कोमल धनेश्वर शिक्षा के क्षेत्र से जेपी गणगौर रमेश जांगड़ा हरभजन सिंह ( सेवानिवृत्त फौजी जो भिलाई के युवाओं को सेना में भर्ती होने की तैयारी करवा रहे है ) का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप चौधरी ने ” हम हिंदुस्तानी मंच ” के द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी पिछले पांच वर्षों से ” हम हिंदुस्तानी मंच ” कई आयोजन कर चुका है इस आयोजन में विशेषकर रोहित अग्रवाल , अरविंद सरकार , राहुल श्रीवास्तव , जाकिर हुसैन , अश्वनी गौतम , महेन्द्र प्रताप सिंह , एस मोहन , संजीव सिंह , जयंत मित्रा , गौतम व्यास , शैलेन्द्र कुमार , बृजेश रजवानिया , पोषण देवांगन , डॉ अनुज खरे , डॉ नीरज , डॉ आदर्श त्रिवेदी , डॉ आरती चौधरी , डॉ संध्या चौधरी , संगीता मिश्रा ( हरिभूमि ) शालू सिंह , ममता सिंह , सविता नाहक , सीमा तिवारी , महावीर जैन , परवेश , पारुल , डॉ कादिर , राहुल साहू , मनोज बावनकर , शर्मा जी और कई सदस्यों ने अहम योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमा मालिनी पहुंची छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समरोह...

रायगढ़। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस, मशहूर नृत्यांगना और मथुरा से भाजपा की सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंची। यहां वे रायगढ़ में आयोजित...

CM साय ने चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ: रायगढ़...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संगीत एवं कलाधानी नगरी कहलाने वाली रायगढ़ में शनिवार को 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज CM साय ने...

भिलाई में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए 7 करोड़...

भिलाई। भिलाई-दुर्ग वासियों को जल्द इलेक्ट्रिक सिटी बस की सौगातें मिलने वाली है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से भिलाईवासियों को 50...

CM साय का रायगढ़ दौरा: प्रयास आवासीय स्कूल का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान...

ट्रेंडिंग