CG – दामाद की हत्या: सास को मिली आजीवन कारावास की सजा… नाबालिग साली बरी… जानिए क्या है पूरा मामला

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आदतन बदमाश दामाद की हत्या करने वाली सास को आजीवन कारावास की सजा मिली है। वहीं नाबालिग साली को सबूत न मिलने से बाइज्जत बरी कर दिया गया है। वह बेटी से अलग होने के बाद भी घर में आकर हंगामा करता था, जिससे सभी परेशान थे। इसी से तंग आकर उसकी सास कुंती ने उसकी हत्या कर दी।

घटना रामपुर चौकी क्षेत्र की थी। पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा था। अब अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी ज्योति अग्रवाल ने आरोपी सास को दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक, अटल आवास खरमोरा में 17 दिसंबर 2021 में हत्या की गई थी। 26 वर्षीय अमित सोनी उर्फ किडनी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई थी।

अमित की लाश उसके ही ससुराल के बाहर पड़ी मिली थी। सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस ने सास कुंती सोनी और और छोटी साली को गिरफ्तार किया था। अमित सोनी ने कुंती की बड़ी बेटी अनीता से लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों खरमोरा अटल आवास में ससुराल के पास ही रहते थे। अमित आदतन बदमाश था और आए दिन मारपीट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहता था।

कई बार अमित आपराधिक मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका था। उसकी पत्नी अनीता उसकी हरकतों से परेशान थी और कुछ साल साथ रहने के बाद वो किसी और के साथ चली गई थी। जिसके बाद वो ससुराल के सामने रोज जाकर आतंक मचाता था। उसकी सास और साली के साथ गालीगलौज करता था जिससे तंग आकर उसकी सास ने उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने साली को भी आरोपी बनाया था, लेकिन कोर्ट में उस पर आरोप सिद्ध नहीं हो सका, लिहाजा उसे बाइज्जत बरी कर दिया गया है। इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी ज्योति अग्रवाल के न्यायालय में फैसला सुनाया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादी की खुशिया बदली मातम में: शादी...

शादी की खुशिया बदली मातम में पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने शादी के तीसरे दिन...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

ट्रेंडिंग