CG – TI ट्रांसफर: SP ने 7 थाना प्रभारियों का तबादला आदेश किया जारी… एक दिन पहले ही IG ने कोनी थाना प्रभारी को किया था सस्पेंडBy Aditya - March 12, 2025FacebookTwitterWhatsAppTelegram CGबिलासपुर। जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सस्पेंड किए जाने के बाद यह आदेश जारी हुआ है।