SP हटाए गए: आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण मामले में एसपी को हटाया गया… CM ने दिए निर्देश… जानिए क्या है पूरा मामला

SP was removed in the case of sexual exploitation of tribal girl students

मल्टीमीडिया डेस्क। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के मिशनरी स्कूल की आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण मामले में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को को हटा दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली के दिन एसपी को लापरवाही बरतने के के चलते हटाने के निर्देश जारी किए। जिले का नया एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बनाया गया है।

डिंडोरी जिले के मिशनरी स्कूल की आठ छात्राओं के यौन शोषण मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी पर गाज गिरी है। दरअसल यौन शोषण मामले में स्कूल के प्रिंसिपल मान सिंह यादव पर एफआईआर होने के बावजूद पुलिस ने थाने से छोड़ दिया था। इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने ट्वीट कर नाराजगी जताई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। फिर पुलिस ने मान सिंह यादव को दोबारा गिरफ्तार किया और समनापुर के थाना प्रभारी विजय पटले को एसपी ने संस्पेड कर दिया गया। इस मामले में अभी स्कूल का प्रबंधक शान, शिक्षक खेमचंद और सिस्टर सविता फरार है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसपी संजय सिंह को हटाने के निर्देश दिये। इसकी सीएम ने ट्वीट कर खुद जानकारी दी। इसके बाद गृह विभाग ने एसपी को हटा कर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है। वहीं, मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ संजीव कुमार सिंन्हा को डिंडोरी जिले का नया एसपी बनाया गया है।

क्या है मामला
डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र के जुनवानी गांव में संचालित जेडीईएस मिशनरी स्कूल की आठ छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। स्कूल के छात्रावास में रहने वाली आठ छात्राओं में जिला बाल कल्याण अध्यक्ष के दौरे के समय उनके यौन उत्पीड़न की जानकारी दी थी। छात्राओं ने बताया था कि प्रिंसिपल मान सिंह यादव ओर शिक्षक खेमचंद अकेले में उनके बुलाकर अश्लील हरकत करते है। इसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधक शान से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। वहीं, सिस्टर सविता शिकायत करने पर उनके साथ मारपीट करती है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षक, प्रबंधक टीचर के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग