छेरछेरा पुन्नी पर भिलाई के स्टूडेंट्स का स्पेशल सेलिब्रेशन: घर-घर मांगने पहुंचे छेरछेरा… फिर वृद्ध आश्रम और बस्ती में किया वितरण; स्वरूपानंद महाविद्यालय भिलाई के NSS स्वयंसेवकों और कल्पतरू सेवा समिति की अनूठी पहल

भिलाई। छेरछेरा पुन्नी या शाकंभरी पूर्णिमा के नाम से जाना जाने वाला त्योहार हर साल पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है l छत्तीसगढ़ में यह पर्व नई फसल के खलिहान से घर आ जाने के बाद मनाया जाता है। इस दौरान लोग घर-घर जाकर लोग अन्न का दान माँगते हैं। वहीं गाँव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं। ऐसी मान्यता है कि दान मांगने वाला याचक होता है तथा दान देने वाली शाकंभरी देवी होती है यह भी मान्यता है की आज के दिन दान देने से समृद्ध होते है।

एनएसएस नोडल अधिकारी संयुक्ता पाढ़ी ने कहा कि यह उत्सव कृषि प्रधान संस्कृति में दानशीलता की परंपरा को याद दिलाता है। विद्यार्थी इस गतिविधि के द्वारा ना केवल एनएसएस के मूल्यों को समझ सकेंगे बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के इस महापर्व का महत्व भी आत्मसात करेंगे l

इस उपलक्ष में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने मोहल्ले मे तथा प्राध्यापकों से भी दान मांगा तथा प्राप्त अनाज एवं दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को वृद्ध आश्रम तथा झुग्गी झोपड़ियों में वितरण कियाl यह कार्य एनएसएस स्वयंसेवी दीपांशु चंद्राकर, ओम करसायल, फुलप्रीत कौर, पूजा चतुर्वेदी, रितिका ताम्रकार तथा प्रीति पटेल ने सार्थक किया l

महाविद्यालय के डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी निस्वार्थ जनसेवा से जुड़कर समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैंl महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि, जितना हो सके, जो हो सके, एक दूसरे की मदद करने का संदेश देता है यह पर्व और स्वयंसेवकों ने जनसेवा के द्वारा इस कथन को सार्थक कर दिखाया l समस्त प्राध्यापकों तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से एनएसएस स्वयंसेवकों को अनेक शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग