छत्तीसगढ़ में CSR मद से खेल अकादमियों का होगा संचालन: अपर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों की होगी बैठक खेल अकादमियों के संचालन की दी जाएगी जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए बेहतर अधोसरंचना के निर्माण करने के साथ ही खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाओं मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में निर्मित खेल अकादमियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इन खेल अकादमियों को उद्योगों के सी.एस.आर. मद से शीघ्र संचालन की कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है की छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की बैठक में प्राप्त निर्देश के परिपालन में राज्य की विभिन्न खेल अकादमियों का संचालन उद्योगों के सी. एस.आर. मद से किये जाने के संबंध में 15 जून 2022 को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की प्रमुख सचिव की अध्यक्षता एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव की उपस्थिति में उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें लिए गए निर्णयानुसार, सी.एस.आर. मद से खेल अकादमियों के संचालन हेतु संचालनालय के द्वारा रोडमैप एवं गाइडलाइन तैयार कर उद्योग विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा चुकी है।

सी.एस.आर. मद से खेल अकादमियों के संचालन के लिए जिन उद्योगों को चिन्हित किया गया है, उनमें नारायणपुर जिले में आवासीय मलखम्ब अकादमी संचालन हेतु भिलाई स्टील प्लांट, नवा रायपुर जिले में आवासीय शूटिंग रेंज एवं शूटिंग अकादमी संचालन के लिए जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड रायगढ़, बहतराई बिलासपुर जिले में एक्सिलेंस सेंटर हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी अकादमी एवं रायपुर जिले के आवासीय तीरंदाजी अकादमी के लिए एन.एम.डी.सी. लिमिटेड को चिन्हित किया गया है।

इसी प्रकार रायपुर जिले में गैर आवासीय एथलेटिक्स अकादमी के लिए बजरंग पॉवर एण्ड स्टील एवं आवासीय हॉकी अकादमी अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी, कोरबा जिले में आवासीय वालीबॉल स्वीमिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल अकादमी में बालको के साथ-साथ एन.टी.पी.सी. लिमिटेड कोरबा, बिलासपुर जिले में आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी के लिए गोपाल स्पंज एंड पावर प्रा.लि. के साथ फिल इस्पात प्रा. लि. तखतपुर एवं राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में अधोसंरचनाओं का विकास के लिए एस.ई.सी.एल. बिलासपुर शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग