खुर्सीपार में आकार ले रहा भिलाई का पहला नेशनल इंडोर स्टेडियम: काम देखने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव…खिलाड़ी होंगे तैयार, मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म, स्टेडियम में क्या-कुछ होगा, यह भी जानिए

भिलाई। नगर निगम भिलाई के जोन 4 खुर्सीपार क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यह भिलाई का पहला नेशनल स्तर का इंडोर स्टेडियम है, जहां सभी प्रकार की सुविधाएं हाेगी। भिलाई नगर विधायक कीपहल से इसका निर्माण किया जारहा है। निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे।

उन्होंने पूरे स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी चीजों की पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों काे सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा काम में लेटलतिफी भी नहीं करना है।

टेंडर के नियम शर्त के मुताबिक समय पर काम पूरा कराएं। ताकि जल्द से जल्द खुर्सीपार छावनी सहित पटरीपार क्षेत्र के खिलाड़ियों को इस इंडोर स्टेडियम का लाभ मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान महापौर नीरज पाल, लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, एल्डरमेन नर्सिंग नाथ, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल सहित निगम व पीडब्लयूडी के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

3 करोड़ की लागत से बन रहा इनडोर स्टेडियम
भिलाई में प्रदेश का सबसे खास और नेशनल स्तर का इंडोर स्टेडियम बन रहा है। जहाँ सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होगा। अधिकारियों ने बताया कि करीब

– 2 करोड़ 99लाख 99 हजार की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है।
– यहाँ कई खेल सुविधाएं होंगे। जैसे कि 2 नग (वुडन पलोरिंग), 1. बैडमिंटन कोर्ट

-1 नग (बुडन प्लोरिंग),2 स्क्वाश रूम, 3 कोर्ट टेबल टेनिस, कैरम रूम 6 (टेबल)
शतरंज टेबल सहित खेल प्रोत्साहन हेतु मीटिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यहाँ लड़का लड़कियों के लिए अलग अलग शौचालय भी बनाया जाएगा।

खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ: देवेंद्र
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा- खुर्सीपार छावनी सहित पटरीपार इलाके के बच्चों में भी खेल प्रतिभा है। लेकिन उनके इस खेल प्रतिभा को निखारने के लिए कोई सुविधा नहीं है।

इसलिए हम खुर्सीपार क्षेत्र में एक सर्व सुविधा युक्त इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवा रहे हैं। जहां कई प्रकार के खेल अभ्यास करने की सुविधा होगी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इसे हमारे भिलाई के खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग निगम ने की नागरिकों से अपील… गीला, सूखा...

दुर्ग। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड 52...

रिसाली में SLRM सेंटर का सिस्टम सुधारने ग्राउंड पर...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में एस एल आर एम सेंटर की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने आयुक्त मोनिका वर्मा एक्शन में है। बुधवार को उन्होंने...

लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ऋचा ने उड़नदस्ता दल और...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 दुर्ग जिला अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल(एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियों की बैठक आज व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी....

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

ट्रेंडिंग