साहू समाज युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न: शपथ ग्रहण समारोह और आगामी कार्यप्रणाली को लेकर हुई चर्चा… जुलाई में आयोजित होगा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ युवा प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार 27 मई 2023 को दिन शनिवार सुबह 12:30 बजे प्रदेश कार्यालय टिकरापारा रायपुर में आयोजित की गई। जिसमे प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ-साथ बतौर प्रदेश उपाध्यक्ष भोला साहू ने भी भाग लेने का मौका मिला। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय टहल सिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष आदरणीय संदीप साहू एवं प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले जैसे सभी जिलों में जिला प्रभारी की नियुक्ति, जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर के एक बड़े आडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का सम्मेलन, नियुक्ति पत्र वितरण, राज्य प्रशासनिक सेवा में चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह, भव्य बाइक रैली, वृक्षारोपण, समाज के सभी दल के राजनीतिक दल प्रमुख, सांसद एवं विधायक का सम्मान समारोह सहित शक्ति प्रदर्शन व कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों से राय लिया गया। साथ ही युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों का परिचय भी कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक पवन साहू, राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रभारी संगठन महामंत्री वेदव्यास साहू (व्यास साहू) सहित युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने युवाओं को राजनैतिक दल से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने की बात कही।

युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष संदीप साहू ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में – समाजहित को सर्वोपरी मानकर कार्य करने की बात कही है, युवाओं को समाज का रीढ़ बताया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष ने आज के युवा को कल का भविष्य बताया और समाजहित में आगे बढ़कर कार्य करने को कहा।

प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है युवाओं का अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसको हासिल करने का पूरा प्रयास करना चाहिए साथ ही उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया,

साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने सभी युवाओं को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने, पार्टी पुत्र ना बन कर सामजिक पुत्र बनने की आह्वान की युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर खंड, जिला, संभाग एवं प्रदेशस्तर पर युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करने की बात कही साथ ही साहू समाज से सबंधित प्रत्येक जयंती एवं दिवस को बड़े धूमधाम से मनाने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ) व्यास साहू व आभार प्रदर्शन प्रदेश सहसंयोजक (युवा प्रकोष्ठ) दुलीकिशन नें किया। उक्त अवसर पर प्रदेश पदाधिकारीगण संभाग अध्यक्ष गण मुख्य रूप से उपस्थित थे यह जानकारी (आई. टी. प्रकोष्ठ) के प्रदेश प्रभारी महामंत्री मनीष साहू नें दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग