भिलाई के CSVTU में छात्रों ने किया प्रदर्शन: B.Tech 7वें समेस्टर और फार्मेसी के एग्जाम की डेट बढ़ाने की मांग… स्टूडेंट्स ने कहा- हमारी तैयारियां अधूरी… लेट शुरू हुआ था सेशन

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी (CSVTU) भिलाई के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को परीक्षा के लिए 1 महीने का समय और मांगते हुए ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब है की दिनांक 28 दिसंबर 2022 को बी.टेक सातवें सेमेस्टर एवं फार्मेसी का टाइम टेबल विश्वविद्यालय ने जारी किया था। स्टूडेंट ने मांग कि है की परीक्षा के लिए 1 महीने का समय और दिया जाए।

छात्रों ने बताया कि, एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सत्र 5 सितंबर से होना था लेकिन वास्तविकता मैं लगभग 1 माह विलंब उपरांत शुरुआत हुई। जिसके चलते सत्र का समय काफी कम हो गया है। इस कारण विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

छात्रों ने बताया कि, 2022 साल के आखिरी दिन उन सब ने विश्वविद्यालय के समक्ष उपस्थित होकर परीक्षा की तैयारियों के लिए समय की मांग की गुहार लगाई परंतु इसका कोई जवाब नहीं दिया गया और रजिस्ट्रार के द्वारा कहा गया कि, यह हमारे हाथ में नहीं है हम पर शासन का दबाव है। जबकि उनके पास पर्याप्त समय था कि पिछले सेमेस्टर की मई-जून में होने वाली परीक्षाओं को विलंब करते हुए जो अगस्त 2022 तक लिखित और सितंबर के पहले हफ्ते तक प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली गई। इस कारण वस इस सत्र में इतना विलंब हो रहा है और अभी विश्वविद्यालय सरकार के द्वारा दबाव बनाए जाने का बहाना देकर गलतियों को दबाने की कोशिश कर रहा है।

छात्रों ने बताया कि, हमारा बैच विश्वविद्यालय का पहला बैच है जो बीटेक की परीक्षा देगा, पाठ्यक्रम नया होने के कारण शिक्षक को भी हमे समझने में समय लग रहा है, जिस कारण अब तक पाठ्यक्रम आधा भी नहीं हो पाया है। इस बीच विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा समय सारणी तय कर दिया जाता है। नया पाठ्यक्रम होने के कारण अध्ययन सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही हैl इसके चलते विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव पड़ रहा है।

छात्रों ने बताया कि, विश्वविद्यालय के अड़ियल रवैया के कारण हम छात्रों का भविष्य खतरे में आ चुका है। हमारे द्वारा विश्वविद्यालय के समक्ष अपनी बात रखने पर हमें चुप कराने की कोशिश की जा रही है और मीडिया को जानकारी नहीं होने के कारण हमारी बातें सामने नहीं आ पा रही है l

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

मतदान एवं संगवारी मतदान केंद्रो, पिंक बूथ व्यवस्था का...

दुर्ग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र अंतर्गत मतदान...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज...

दुर्ग। जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू...

दुर्ग में नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आ...

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर से दहेज़ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। इस मामले में नवविवाहिता ने प्रताड़ित होकर फिनाईल पी...

ट्रेंडिंग