एंसीलरी उद्योगों के लिए न्यू ईयर पर जल्द न्यू पॉलिसी लागु करेगा BSP प्रबंधन: एंसीलरी एसो. अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने डायरेक्टर इंचार्ज से की मुलाकात… नववर्ष की दी बधाई; नई नीति के लिए कमेटी का होगा गठन

भिलाई। एंसीलरी उद्योगों के लिए न्यू ईयर पर BSP प्रबंधन जल्द न्यू पॉलिसी लागु करने वाला है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने नववर्ष पर बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर इंचार्ज दासगुप्ता ने भी अध्यक्ष दासगुप्ता सहित एंसीलरी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने बताया कि बीएसपी प्रबंधन जल्द ही एंसीलरी उद्योगों के लिए एक नई पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इसके लिए इसी माह एक बड़ी बैठक बुलाकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। डायरेक्टर इंचार्ज ने एंसीलरी उद्योगों के लिए एक और खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत पेड ट्रायल में 5 वर्षों के लिए आरक्षण दिया जाएगा।

रिवर्स इंजीनियरिंग आइटम को पेड ट्रायल में 5 वर्षों के लिए एंसीलरी के लिए आरक्षित किया जाएगा। एंसीलरी एसोसिएशन की एक और मांग कैटिगराइजेशन को भी जल्द ही अप्रूवल देने का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जीएम (व्हीडीसी) के अस्वस्थ होने के कारण इसमें कुछ विलंब हो रहा है। इसे फाइनल रुप दिया जा चुका है।

एंसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दासगुप्ता ने इस पर अपनी खुशी जताई और डायरेक्टर इंचार्ज का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया वर्ष एंसीलरी के लिए और अच्छा होगा। हमें उम्मीद है कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा एंसीलरी उद्योगों को भरपूर काम दिया जाएगा ।।साथ ही जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण भी जल्द होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग