भिलाई। छत्तीसगढ़ की अग्रणी कामर्स संस्था ए.बी.एस फाउंडेशन में CA फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम आया जो पुरे भारत में 24.98 % छात्र पास हुये वही एबीएस से 35 छात्रो में से 20 (लगभग 60%) छात्र परीक्षा पास कर सबको गौरवान्वित किया l जिनके नाम – ईशिका, कृष्णप्रिया, आतिफा, प्रियल, वंश, गुड्डन, विवेक, ख़ुशी, रोहन, अभिषेक, शुभम, डेजी, तितिक्षा, नैनेश, आसिमा, चंद्रकांत, स्पंदन, आयुष, मोहित, रिषभ, प्रमुख रूप से है l


संस्था के डायरेक्टर अभिषेक राय ने बताया कि छात्रो के सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, संस्था के शिक्षको की कड़ी मेहनत, रेगुलर टेस्ट, रिवीजन, तथा टेस्ट सीरीज है l CA की परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रो को बधाई दी l संस्था में अनुभवी शिक्षको की एक सशक्त टीम है जो छात्रो को प्रशिक्षित कर उन्हें गाईडेंस प्रदान करती है जिनके नाम CA भूषण चिपड़े, CA अंकेश सिन्हा, CA रजत अग्रवाल, CS,CMA देवाशीष गोस्वामी, CS जमशेद खान, OP पटेल प्रमुख रूप से है l संस्था में CA /CMA /CSEET / B.COM की कक्षाये ली जाती है जिनके लिए नए सत्र हेतु कक्षायें प्रारंभ हो चुकी है l अधिक जानकारी 141, न्यू सिविक सेंटर भिलाई, दुर्ग संस्था से ली जा सकती है l


