CG – अचानक बेहोश हुई छात्राएं: स्कूल में बच्चियों की बिगड़ी तबियत… आने लगा चक्कर और उल्टी… 30 से ज्यादा छात्राओं को ले जाया गया अस्पताल, देखिए वीडियो

CG

सुहेला। बलौदाबाजार के सुहेला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह में बच्चों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आई हैं। छात्रों को चक्कर आना और उल्टी जैसा महसूस हो रहा है। लेकिन अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे हो बेहोश रहे हैं। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से बच्चों को 30 से 35 सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। शेष सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।