Bhilai Times

पावर हाउस रेलवे स्टेशन में सुसाइड: ट्रेन को आते देख पटरी में कूद गई नवविवाहिता…GRP की टीम कर रही जांच

पावर हाउस रेलवे स्टेशन में सुसाइड: ट्रेन को आते देख पटरी में कूद गई नवविवाहिता…GRP की टीम कर रही जांच

भिलाई। भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन में आज एक महिला ने खुदकुशी कर ली। रेलवे स्टेशन की पटरी पर एक विवाहिता ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने कूद गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर दुर्ग मर्र्च्यूरी में रखवा दिया है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है।

जीआरपी भिलाई 3 ने बताया कि दुर्ग से अहमदाबाद की ओर जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पावर हाउस रेलवे स्टेशन में पहुंची। 27 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया। विवाहिता की पहचान गले के मंगलसूत्र समेत अन्य सामानों से हुई है। मृतका का रंग सांवला सामान्य कद काठी की दिखाई देने वाली विवाहिता के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी ने बताया कि अचानक विवाहिता ट्रेन के आते हैं दौड़ गई। स्टेशन परिसर के लोगो चीखते चिल्लाते रहे लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका है। जीआरपी मृतका की फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर शिनाख्त का प्रयास करने में जुटी हुई है। महल ऑरेंज और नीला सलवार शूट पहनी हुई है। मृतका के माथे और हाथ पर चोट के निशान है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।


Related Articles