भिलाई। बायोडीजल का रिफलिंग करते हुए कंपनी के सुपरवाइजर को पुलिस ने पकड़ा है। उसके खिलाफ भिलाई तीन पुलिस कार्रवाई कर उसे खाद्य विभाग को सौंपेगी। भिलाई तीन थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हथखोज भिलाई 3 स्थित दुर्गा स्टील रोल्स में ट्रैंकर डीडी 01 सी 9468 में बायोडीजल 29 हजार 452 लीटर भरा हुआ था। जिसका मालिक प्रतापगढ़ यूपी निवासी समर सिंग है वर्तमान में गुजरात में रहता है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब कंपनी में दबिश दिया तब सुपरवाइजर चंद्रशेखर रिफलिंग करते धरा गया। पुलिस इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मालिक को अभी तक नहीं पकड़ा है। बायोजल के अवैध कारोबार को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हो रहा था। इसे लेकर भिलाई तीन पुलिस ने टीम तैयार कर कंपनी दबिश देने पहुंची थी और रिफलिंग के दौरान 21 लाख रुपए से भी अधिक का बायोडीजल
पकडाया है।
View this post on Instagram