शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाया गया शिक्षक दिवस: भारतरत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मुख ज्ञान ज्योति प्रज्वलित किया गया, डायरेक्टर संजय ओझा बोले – शिखर तक पहुंचने के लिए योग्य श्रेष्ठ गुरु का निर्देशन जरुरी

भारतरत्न महान दार्शनिक व्यक्तित्व के धनी महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म- स्मृति में 5 सितंबर 2024 को शकुंतला विद्यालय ऑडिटोरियम में शाला के अपनी पारंपरिक भव्यता के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमे शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा के संस्थाए शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर, शारदा वि‌द्यालय वैशाली नगर, शकुंतला वि‌द्यालय एवं शकुंतला विद्यालय नं 2 राम नगर भिलाई के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख के द्वारा आंगतुक शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर, अन्य अतिथियों व गणमान्य प्रभारी के साथ माता सरस्वती एवं राधाकृष्णन जी के सम्मुख ज्ञान ज्योति प्रज्वलित कर जलसे का श्री गणेश किया।

साथ ही कार्यक्रम के रंगारंग प्रस्तुति के साथ-साथ प्रेरणास्रोत स्वर्गीय मां शकुंतला देवी की स्मृति में शिक्षकों अनीता राठौर, डोली, अनुश्री दत्ता, प्रमिला बीसई, सीमा त्रिपाठी, प्रतिभा मिश्रा, पुष्पलता देवांगन, कविता साहू को “उत्कृष्ट सेवा” के रूप में नगद राशि 11000 रुपए एवं निशा गुप्ता, विनीता सिंह, सीमा मिश्रा, प्रमिला बीसई, शीतल गायकवाड, अनुश्री दत्ता, नकुल राम देवांगन, मनीषा गभने, वी यस संजीव कुमार, प्रीति सरवन, रामकुमार मिश्रा, रीना साहू, राजेश्वरी पत्रा को “अनवरत सेवा पुरस्कार” के रूप में नगद राशि 2100 रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

प्राचार्य विपिन कुमार ने शिक्षकों को निरंतर शिक्षण विधि को व्यावहारिक एवं विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बनाने में अधिक रुचि बनाए रखने की प्रेरणा दी और पुरस्कृत व्यक्ति अधिक उपयोगी हो इसकी अपेक्षा की।

सम्मान समारोह की कार्यक्रम पूर्णता पर सभा को संबोधित करते हुए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में शिखर पर पहुंचना है तो योग्य श्रेष्ठ गुरु का निर्देशन और उसकी जान युक्त का आधार जरूरी है। आज के बदलते परिवेश और पारस्परिक संरचना में शिक्षकों की स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया है। विज्ञान कितना भी तकनीकी विकास कर ले वह आपका स्थान नहीं ले सकता ।

मनोज पांडे एवं पलक जायसवाल ले मंच संचालक को जीवन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई । पुष्पा सिंह ने आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मेनेजर ममता ओझा (शारदा वि‌द्यालय, रिसाली सेक्टर) एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित थे।