CG – शिक्षक की मौत: घर लौट रहा था टीचर, सड़क पर मवेशियों से टकराई बाइक, इलाज के दौरान हुआ निधन

शिक्षक की मौत

मोहला। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी जिले में सड़क में बैठे लावारिश मवेशियों से टकराकर व्याख्याता की मौत गई। यह पूरी घटना अंबागढ़ चौकी जिले की है जहां पर परसाटोला हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता लकेश भंडारी अपने पैतृक गांव डोंगरगांव कुल्हाड़ी से रविवार देर शाम वर्तमान निवास अंबागढ़ चौकी लौट रहे थे। इसी दौरान नगर के मेरेगांव पानीटंकी के पास राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे में रोजाना की तरह सड़क पर कब्जा जमाए बैठे लावारिस मवेशियों से टकरा गए। गंभीर स्थिति में शिक्षक को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ चौकी पहुंचाया। उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज से उन्हें रायपुर डीके एस अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क पर लावारिस जानवरों के कब्जे को लेकर उच्च न्यायपालिका के सख्त निर्देश के बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि को सुध नहीं है।