भिलाई से 13 साल की बच्ची को भगा कर आरोपी ले गया UP: झांसा देकर किया रेप, सुपेला पुलिस ने किया रेस्क्यू… आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अब तक दो दर्जन बच्चो का रेस्क्यू

भिलाई। भिलाई की एक नाबालिग बच्ची के से रपे का मामला सामने आया है। दरहसल एक युवक ने 13 साल की नाबालिग बच्ची को शादी का प्रलोभन देकर उसको पहले उत्तर प्रदेश भगाकर ले गया और वहां उसने नाबालिग से जबरदस्ती रेप किया। इधर शिकायत मिलने के बाद सुपेला पुलिस जाँच शुरू की और 48 घंटे के सफर के बाद आरोपी को पुलिस उत्तर प्रदेश से दबोचा और उसे भिलाई ले कर आई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है की आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। ये मामले सुपेला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर 2023 को सुपेला क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इनकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को अज्ञात आरोपी द्वारा किडनैप कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना मे लेकर पता तलाश किया जा रहा था। SSP जिला-दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर एवं ASP (शहर) और भिलाई नगर CSP विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नाबालिग बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाकर पता तलाश किया जा रहा है।

इस मामले में आरोपी की पता तलाश के दौरान पता चलाहुआ की अपहृता को किडनैप कर आरोपी बनारस (उ0प्र0) ले गया है। खबर पुख्ता होने पर सुपेला पुलिस तत्काल टीम गठित कर टीम बनारस (उ0प्र0) रवाना किया। सुपेला पुलिस लगातार 48 घण्टे सफर कर पीड़िता को बनारस (उ0प्र0) से सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को भी घेराबंदी कर बनारस (उ0प्र0) से पकड़ा गया।

पीड़िता से विधिवत पूछताछ करने पर बतायी कि लक्ष्मी नगर सुपेला निवासी आरोपी शिवम चैहान उर्फ बिट्ठू (20) द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। प्रकरण में भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओ का इजाफा किया गया। धारा 363, 36़6, 376 भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है पूर्व में भी इसके विरूद्ध कई मामले दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, खुशबू वर्मा, प्र.आर. संतोष राज, आर. विकास तिवारी, विवेक सिंह एवं म.आर. दीप्ति चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

फैमिली कोर्ट में वकील और फरियादी के बीच मारपीट,...

बिलासपुर। न्याय के मंदिर माने जाने वाले कोर्ट परिसर में शुक्रवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब एक महिला वकील और महिला...

Durg News: बेटी को जन्म देने के कुछ घंटे...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में प्रसव के बाद मां की मौत हो गई। कुम्हारी के कुगदा गांव की रहने वाली महिला ने...

मानसून आते ही दिखा बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का...

रायपुर। मानसून आते ही छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले का प्राकृतिक नजारा देखते ही बनता है। यहां प्रकृति अपने सबसे खूबसूरत रूप में नजर...

छत्तीसगढ़ के बेटे अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास… देश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ केबलौदाबाजार के रहने वाले युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़...