भिलाई में रंग महोत्सव: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु ने बच्चों के सवालों का दिया जवाब, पुराने गायक दोस्त को याद कर भावुक भी हुए… स्वयंसिद्धा समूह की सदस्यों ने अनोखे अंदाज में किया सबका स्वागत

भिलाई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बासु अपने दो दिनों के प्रवास पर भिलाई पहुंचे है। आपको बता दें बासु मूल रूप से भिलाई के ही है। भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। नगर निगम भिलाई के समारोह में भी डायरेक्टर अनुराग बासु ने शिरकत किया। आपको बता दें, नगर निगम भिलाई ने अनुराग बासु को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। भिलाई में पले-बढ़े अनुराग बासु दो दिनों से भिलाई दौरे पर है। जानकारी के लिए बताते चले अनुराग बासु का घर‌ सेक्टर-6 में है।

अनुराग बासु ने महात्मा गांधी कला मंदिर में इंटरनेशनल थिएटर म्यूजिक एण्ड डांस फेस्टिवल 2023 में बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जो अच्छा पाठक नहीं है वह अच्छा फिल्मकार नहीं हो सकता ,इस दौरान एक ऐसा भी क्षण आया जब अनुराग बासु प्रिय मित्र गायक के के को याद कर रो भी पड़े। आपको बता दें कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं नॉस्टैल्जिया 80 के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित चार दिवसीय रंग महोत्सव में आज अनुराग बासु शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने लोगों के प्रश्नों के उत्तर दिए व उन्हें सही मार्गदर्शन दिया। सिनेमा, एक्टिंग ,डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी आदि पर उनके प्रश्नों का समाधान किया। उद्घाटन सत्र में ई डी प्रोजेक्ट एस के मुखोपाध्याय मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि थे ई डीपी एंड ए पवन कुमार एवं अनुराग बासु। उसके साथ ही पंडित दिशारी चक्रवर्ती, प्लावन बसु, समर राय चौधरी, सजल मुखर्जी, व बाहर से आए सभी कलाकार मौजूद थे। ललित कला अकादमी के सदस्यों व भिलाई के मूर्ति कला व पेंटिंग से जुड़े कलाकारों की आर्ट एग्जीबिशन का उद्घाटन किया।

स्वयंसिद्धा समूह की सदस्यों ने भारत के तमाम प्रदेशों की जातीय वेशभूषा में माथे पर सेल का लोगो लगाकर सबका स्वागत किया जिसे सब ने बेहद सराहा। द्वितीय सत्र में अनुराग बसु लोगों से मुखातिब हुए व उनके सवालों के जवाब दिए। जिनमें बच्चे युवा व महिलाएं शामिल थी। स्थानीय गायको परनराज भाटिया, अनुपम भट्टाचार्य, देवांश हालदार, संस्कृति, अपूर्वा श्रीवास्तव आदि ने उनके सामने गीत प्रस्तुत किया जिसे अनुराग बासु ने सराहा। कार्यक्रम में शक्ति चक्रवर्ती, मणिमय मुखर्जी, विभाष उपाध्याय, अनीता उपाध्याय, सुमिता पाटिल,जेरी कोसी, अजय विनायक,सु बीर दरिपा आदि के साथ भारी संख्या में भिलाई के सुधीजन मौजूद थे। तीनों सत्रों के कार्यक्रम का संचालन अपने चिर परिचित अंदाज में डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग