प्रसिद्ध निर्माता,निर्देशक व एक्टर क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर दुर्ग-भिलाई के कलाकारों ने दी अपनी श्रद्धांजलि…

भिलाई। छॉलीवुड के वरिष्ठ निर्माता, निर्देशक एवं प्रसिद्ध अभिनेता क्षमानिधि मिश्रा का आकस्मिक निधन होने पर दुर्ग भिलाई के कलाकारों एवं छॉलीवुड से जुड़े सभी लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। वे लंंबे समय से अस्वस्थ थे जिसके कारण आज प्रात: उनका निधन हो गया।

मिश्रा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान स्टार फि़ल्म ‘गजनी’ में भी एक छोटी सी भूमिका अदा कर चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पहली रंगीन सुपरहीट फिल्म मोर छंइहा भुंइयां में प्रोफेसर का अभिनय कर बेहद चर्चा में आये थे।

इसके अलावा वे सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी फिल्म मोर डउकी के बिहाव,भांवर,’मोर दुलरवा, ‘लेडग़ा नंबर वन एवं ‘आटो वाले भाटो सहित कई सुप्रसिद्ध फिल्मों को निर्माण करने के साथ ही निर्देशन एवं प्रभुख भूमिका अदा किये थे। वे एक अलग हटकर और कॉमेडी फिल्म बनाने में अधिक विश्वास रखते थे। इस दौरान छॉलीवुड से जुडे सभी लोगों ने कहा कि छॉलीवुड का एक अनोखा हीरा हमारे बीच से चला गया। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, उनकी कमी को कोई भी व्यक्ति पूरा नही कर सकता।

उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों में दुर्ग-भिलाई के प्रसिद्ध एक्टर शिवकुमार दीपक, नकुल महलवार, रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, निर्देशक उत्तम तिवारी, पवन गुप्ता, त्रिलोक तिवारी, अभिषेक सिंह, डायरेक्टर कौशल उपायध्याय, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी, निर्देशक एवं अभिनेता धर्मेन्द्र चौबे, निर्देशक रूपेश प्रसाद, जीत शर्मा, अभिनेता कौशल उपाध्याय, प्रोडयूसर कृष्णा कटारिया, रियाज खान, हैदर अली मंसूरी, मनीष मानिकपुरी, निर्देशक आलेख चौधरी,हरजिंदर सिंह मोटिया,निर्देशक अलिखेश वर्मा, सिद्धार्थ सिंह डीओपी,पवन रेड्डी, राहुल वर्मा, अंशु चौबे,त्रिलोक तिवारी,सहायक निर्देशक अर्जुन परमार, जागेश्वरी मढरिया, सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर, निशांत बजट, अभिनेता अमेय खैरवार, नायिका दिया वर्मा, अर्चना पिपरिया, हनी शर्मा,प्रियंका सिंह, बाल कलाकार तनवीर अहमद खान, मनोज जोशी, निशु पाण्डेय, सी चंदू प्रमुख रूप से शामिल है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई: नशे में धुत कार चालक ने बछिया को...

- मौके पर गौरक्षक संजय साहू और आदित्य नाग पहुंचे - पशुसेवक और एक्टिविस्ट आदर्श राय ने दर्ज कराई FIR - BNS की धारा 325 और...

छत्तीसगढ़ में गाय के साथ दुष्कर्म, हिंदू संगठन की...

डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गाय से युवक ने अपनी हवस की आग बुझाई. इस...

छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का प्रमोशन: IPS अरूणदेव गौतम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो IPS अफसरों का प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन लिस्ट में IPS अरूणदेव गौतम और IPS हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है।...

छत्तीसगढ़: जिले के पुलिस विभाग में तबादले: 15 इंस्पेक्टर,...

पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जारी किया ट्रासंफर का आदेश राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक IPS मोहित गर्ग ने पुलिस महकमे में...

ट्रेंडिंग